Sudarshan Today
बदनावर

फिर झमाझम बारिश का दौर कुछ किसान खुश तो कुछ मायूस

बदनावर। कुछ दिनों से क्षैत्र में कभी तेज कभी धीमी वर्षा का दौर चालु होने से किसान के चेहरे पर चमक लौट आई है तो कुछ किसान मायूस है। लेकिन किसानों को इंतजार है तेज बारिश का ताकि वाॅटर लेवल में पर्याप्त इजाफा हो जाये अभी भी कुछ क्षैत्र वर्षा विहीन है जहाँ पर टोटके किए जा रहे है ताकि अच्छी वर्षा हो सके। इस बार रुक रुक कर वर्षा हो रही है 5 , 10 किमी. की रेंज में वर्षा का अन्तर पाया गया कुछ जगह अच्छा पानी गिरा तो कुछ जगह सुखा रहा। पहली बार इस तरह देखा गया। बदनावर तहसील में ही करीब एक दर्जन ऐसे गाँव है जहां बहुत ही कम वर्षा हुई है नदी, नाले और तालाबों मे पानी नहीं आया है। अन्तिम दौर मानसुन का चल रहा है किसानों को उम्मिद है कि जाते जाते इन्द्र देवता कृपा करेंगे और अच्छी वर्षा होगी। हांलाकि फसल को कोई नुकसान नही है लेकिन अगली फसल का भविष्य अंधेरे में है। वर्षा का पुनः दौर चालु हुआ है लेकिन यह भी छुट-पुट क्षैत्र मे ही वर्षा हो रही है। अगर बदनावर में पानी गिर रहा है तो बदनावर से मात्र 4 किमी. दुर ग्राम भुवानीखेडा में तेज गर्मी गिर रही है। बादल को देख कर अब लगने लगा है कि जो छुट गये क्षैत्र वहां पर अच्छी वर्षा शुरू होगी। क्षेत्र के ग्राम ढोलाना व जवासिया पालीबड़ौदा छोटा कठोडीया बामनसुता पंचकवासा कंकराज आदी गांव में सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुंचा है जिससे किसान दुखी है। वही ग्राम बखतगढ़ कोद बिडवाल रेशम गारा जलोदिया सकतली सेमलिया कलोला रतनपुरा आदी गांव में वर्षा देर से होने के कारण उनकी बुवाई भी देर से हुई थी इससे फसल को फायदा मिला है किसान खुश है।

Related posts

मिड मालवा स्कूल में हुआ बाल मेले का आयोजन

Ravi Sahu

गोतम व सिसोदिया ने किया वार्ड नंबर 2 कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क

Ravi Sahu

श्री देवनारायण मंदिर पर उत्साह के साथ मनाया जाएगा छठ महोत्सव

Ravi Sahu

नेशनल लोक अदालत उच्च न्यायालय परिसर में वन विभाग ने पौधे वितरित किए

Ravi Sahu

बीच सत्र में पांचवी आठवीं कक्षाओं को बोर्ड करने से निजी विद्यालय संचालक एवं अभिभावक खफा दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

बदनावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खरेली से कचनारिया मार्ग की हालत हाल-बेहाल

Ravi Sahu

Leave a Comment