Sudarshan Today
बदनावर

मिड मालवा स्कूल में हुआ बाल मेले का आयोजन

 

 

बदनावर।

 

मिड मालवा स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष में बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों एवं मिठाइयों की दुकान लगाई। वहीं रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे संवरे नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ मनोरंजक खेलों में भाग लेकर आनंद लिया। दुकान लगाने वाले विद्यार्थियों ने बिक्री के बाद लाभ हानि का मूल्यांकन कर व्यापार के गुर सीखें। मेले को फूड जोन एवं प्ले जोन में विभाजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था संचालक नवीन चौहान एवं पूर्व प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा रिबन काटकर किया गया। अतिथियों ने बताया कि बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस (14 नवंबर) को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। अतिथियों एवं विद्यार्थियों द्वारा पानी-पतासे, पेस्ट्री, समोसे, खमण व भेल के दुकानदारों की खूब प्रशंसा की, दुकान लगवाने में माध्यमिक कक्षाओं में से युवराज रिंगनोदिया, अश्विन रिंगनोदिया, पृथ्वीराज देवड़ा, वंशिका चौहान, राज दग्दी, पल्लवी वसुनिया, हरिओम चावड़ा। प्राथमिक कक्षाओं में से गौसिया खान, अंश सेन, मकिन खान, विशाल परमार, विनय जाट, कोमल देवड़ा, राजवीर चावड़ा, गणेश देवासी, अर्सिन शाह आदि की अहम भूमिका रही दूकान लगाने में विद्यालय के शिक्षकों का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन राहुल चौहान ने किया व आभार चंचल कदम ने माना।

Related posts

सिसोदिया ने काफिले के साथ किया कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पश्चिम क्षेत्र में जनसंपर्क

Ravi Sahu

श्री प्रकाशमुनिजी ठाणा 2 का बखतगढ़ में हुआ मंगल प्रवेश

Ravi Sahu

ओबीसी आरक्षण पर खुशी जाहिर की छात्र छात्राओं को 15 किलो मूंग का वितरण किया

Ravi Sahu

स्वर्ण कलश स्थापना महोत्सव रावतसेरी पंवार परिवार लेगा धर्म लाभ

Ravi Sahu

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा

Ravi Sahu

सर्वसमाज ने दिया मंत्री दत्तीगांव को विद्युत डीपी स्थानांतरण के लिये आवेदन

Ravi Sahu

Leave a Comment