Sudarshan Today
सारनी

वार्ड नंबर 36 के लगभग 200 लोग नगर पालिका मतदान का करेंगे विरोध बहुत हुई तानाशाही, अब जनता की बारी

सुदर्शन टुडे सारनी। एक और जहां नगर पालिका चुनाव में 1 से लेकर 36 वार्ड तक कवायद तेज हो गई है। वहीं दूसरी ओर महावीर स्वामी वार्ड क्रमांक 36 न्यू रिटायरमेंट कॉलोनी के लगभग 200 लोग मताधिकार का प्रयोग नही करने के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं। अब इसे उनकी मनमानी कहो या उनकी मजबूरी मगर सच तो यह है कि 200 लोग मतदान नही करने का पूरा मन बनाए बैठे हैं। इसी को लेकर रविवार 11 सितंबर को करीब 8:30 बजे महावीर स्वामी वार्ड क्रमांक 36 न्यू रिटायरमेंट कॉलोनी के वरिष्ठ लोगों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्व सहमति से कॉलोनी के लोगों ने मताधिकार का उपयोग नहीं करने का निर्णय लिया। कॉलोनी निवासी डॉ. ओम सिंह सिसोदिया, बी.आर बरोदे, किशोर सिंह चौहान ने बताया कि वार्ड क्रमांक 36 महावीर स्वामी वार्ड न्यू रिटायरमेंट कॉलोनी का नियमितीकरण अपर कलेक्टर बेतूल द्वारा पत्र क्रमांक आर.एम. अवैध कॉलोनी को वैध करने का आदेश 22 जून 2018 हो चुका है। जिसका राजस्व प्रकरण क्रमांक 359/ ब 121 /वर्ष 17 -18 में पारित किया है परंतु आज दिनांक तक कॉलोनी वासी सभी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जिसके चलते सभी कॉलोनी वासियों ने सर्व सहमति से अपने मत का उपयोग नगर पालिका चुनाव में नहीं करने का निर्णय लिया है।मतदान विरोध के चलते प्रशासन की मुश्किलें बढ़ने का अंदेशा न्यू रिटायरमेंट कॉलोनी वार्ड क्रमांक 36 के लगभग 200 लोगों ने नगर पालिका चुनाव में मताधिकार का प्रयोग नही करने का निर्णय लिया है। ऐसे में उनसे मतदान कराना और उन्हें समझाना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती दिखाई दे रहा है। ना सिर्फ मतदान के प्रति प्रशासन को उन्हें जागरूक करना है बल्कि उन्हें समझाकर मतदान करवाना है। यदि इतने लोग मतदान के विरोध में हैं। और मतदान नहीं करते हैं तो इससे ना सिर्फ राजनीतिक समीकरण बिगड़ेगा बल्कि प्रशासन के लिए भी बड़ी मुश्किल खड़ी होगी। अब देखना है कि जो लोग मतदान न करने का निर्णय ले चुके हैं‌। उनसे मतदान किस तरह करवाया जाएगा।

Related posts

26 हजार के खनकतें सिक्के पूछते हैं अब हमारा क्या होगा मालिक, 5 साल से पिंजरे में बंद सिक्के लगा रहे गुहार

Ravi Sahu

34 वर्षीय युवती का जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला शव  दुष्कर्म कर हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस 23 अगस्त को छत्तीसगढ़ से बगडोना के लिए निकली थी युवती

Ravi Sahu

वार्ड नंबर 1 में आधा दर्जन परिवार कर रहे 15 साल से सड़क बनने का इंतजार स्कूल जाते वक्त बच्चे भी होते हैं परेशान

Ravi Sahu

चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के बीच 12 से 22 जनवरी तक होगा मठारदेव बाबा का मेले का आयोजन, परिसर में किसी भी वाहन को नहीं मिलेगा प्रवेश

Ravi Sahu

खेरवानी, राजेगांव खापा, लोनिया, शिव शक्ति ढाबे के पास और बाकुड़ में पहुंचाई जा रही अवैध शराब एसपी के संज्ञान में होने के बावजूद भी नहीं हुई कार्रवाई, शराब ठेकेदार के कर्मी बेखौफ होकर बोलेरो से सप्लाई कर रहे शराब

Ravi Sahu

रामरख्यानी स्टेडियम में चल रहे 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

Ravi Sahu

Leave a Comment