Sudarshan Today
बदनावर

89 सरपंच 25 जनपद सदस्यों के परिणाम हुए घोषित

बदनावर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद 14 जुलाई गुरुवार को परिणामों की घोषणा की गई। शासकीय महाविद्यालय पर सुबह 10:30 बजे से सारणीकरण एवं विवरण तैयारियां करने के पश्चात एसडीएम वीरेंद्र कटारे व तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़ ने अधिकृत घोषणा की। तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़ ने बताया कि लाउडस्पीकर के माध्यम से नाम लेकर बुलाया गया सभी 89 सरपंच 25 जनपद सदस्य को प्रमाण पत्र दिए दोपहर 3:00 बजे सभी की घोषणा कर दी गई । भारतीय जनता पार्टी को जनपद पंचायत मैं पूर्ण बहुमत मिलने से जनपद अध्यक्ष भाजपा का ही बनेगा 25 वार्डों में से 14 वार्ड में भाजपा के प्रत्याशियों ने कमल खिलाया है वही कांग्रेस के 8 कैंडिडेट को सफलता मिली 3 वार्ड में निर्दलीय भी चुनाव जीते। *जनपद पंचायत के सभी 25 वार्डों मैं चुनाव जीतकर आये प्रत्याशी* वार्ड क्रमांक 1 कांग्रेस से परितोष सिंह राठौर बंजी बना, वार्ड क्रमांक 2 भाजपा से निर्मला दिनेश मकवाना, वार्ड क्रमांक 3 भाजपा से रामूडीबाई शांतिलाल, वार्ड क्रमांक 4 भाजपा से कन्हैया लाल मुनिया, वार्ड क्रमांक 5 भाजपा से भरतलाल भेरुलाल, वार्ड क्रमांक 6 से निर्दलीय कौशल्या बाई अशोक पटेल, वार्ड क्रमांक 7 भाजपा से विमल सुनील पीटगारा ,वार्ड क्रमांक 8 कांग्रेस से रामकन्या निर्भय सिंह चौहान,वार्ड क्रमांक 9 से निर्दलीय दिलीप निनामा ,वार्ड क्रमांक 10 भाजपा से चंदाबाई ईश्वर लाल डामर ,वार्ड क्रमांक 11 भाजपा से रामचंद्र भूरिया ,वार्ड क्रमांक 12 कांग्रेस से चंदा बबलू भाभर, वार्ड क्रमांक 13 भाजपा से प्रितेश प्रताप सिंह राठौर ,वार्ड क्रमांक 14 कांग्रेस से आशा वीरेंद्र मरगला ,वार्ड क्रमांक 15 भाजपा से ममता शिव पाटीदार ,वार्ड क्रमांक 16 भाजपा से नितिन सावंत ,वार्ड क्रमांक 17 भाजपा से आशा कुंवर डॉ. प्रहलाद सिंह सोलंकी ,वार्ड क्रमांक 18 कांग्रेस से बलराम चौधरी, वार्ड क्रमांक 19 भाजपा से राजेंद्र सिंह पटेल, वार्ड क्रमांक 20 भाजपा से सविता पाटीदार, वार्ड क्रमांक 21 कांग्रेस से प्रभु सिंह रामचंद्र ,वार्ड क्रमांक 22 कांग्रेस से माया भूरिया ,वार्ड क्रमांक 23 भाजपा से बाबूलाल गिरवाल ,वार्ड क्रमांक 24 कांग्रेश से रूपवती राधेश्याम पाटीदार ,वार्ड क्रमांक 25 निर्दलीय से आजाद कुंवर सोहन सिंह जाधव सकतली। सभी जीते हुए प्रत्याशियों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Related posts

सरपंच के उम्मीदवार मुकाती ने किया धुआंधार जनसंपर्क हजारों की संख्या में युवा वर्ग शामिल

Ravi Sahu

जान जोखिम में डाल कर करते है यात्रा छात्र छात्रओ को भी खतरा

Ravi Sahu

निकाय चुनाव मे सक्रिय हुए गुर्जर सक्रिय होने पर भाजपा को मिलेगा फायदा

Ravi Sahu

सुबह से ही लग गई कतारे बुजुर्गों को गोद में उठाकर मतदान केंद्र पहुंचे परिवार के सदस्य

Ravi Sahu

फिर झमाझम बारिश का दौर कुछ किसान खुश तो कुछ मायूस

Ravi Sahu

टपकती छत के नीचे छात्राएं शिक्षा प्राप्त करने को मजबूर

Ravi Sahu

Leave a Comment