Sudarshan Today
बदनावर

सरपंच के उम्मीदवार मुकाती ने किया धुआंधार जनसंपर्क हजारों की संख्या में युवा वर्ग शामिल

राहुल शर्मा बदनावर

ग्राम पंचायत खेड़ा से सरपंच के उम्मीदवार योगेश मुकाती ने ग्राम खेड़ा लाल मिट्टी एवं डोकलिया पाड़ा में जनसंपर्क किया इनका चुनाव चिन्ह है हेड पंप। साथ ही युवा वर्ग की बड़ी संख्या में टीम इनके साथ मौजूद थी। अंतिम दौर के चुनाव प्रचार में दमखम के साथ मुकाती उतरे चुनावी रण में एक एक मतदाताओं से रूबरू हो रहे हैं मुकाती ने कहा कि ग्राम पंचायत खेड़ा में आने वाले 20 वार्डों में जो भी समस्या है उसको हल करने का प्रयास में करूंगा। आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सुख-दुख में खड़ा रहूंगा आपकी छोटी से छोटी समस्या का हल निकालने का प्रयास में करूंगा। पंचायत स्तर की सरकारी योजनाओं के बारे मे बता रहे है पंचायत स्तर की योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करेगा तो वह है योगेश मुकाती। मेरा लक्ष्य सिर्फ सेवा करना ही है जनता की सेवा करने के लिए ही मैं मैदान में उतरा हूं मैं आपको विश्वास दिलाता हूं आपके एक फोन पर उस समस्या का हल करने का समाधान मैं करूंगा आपकी आवाज बुलंद करने का काम कोई करेगा तो वह है योगेश मुकाती। आप सभी मतदाताओं से अपील है कि आप सिर्फ मुझे 5 साल का अवसर दीजिए मैं तन मन धन के साथ आपकी सेवा करूंगा स्वर्णिम विकास की ओर अग्रसर रहेगा तो ग्राम पंचायत खेड़ा ये आपको मैं विश्वास दिलाता हूं।

Related posts

कोरोना काल मे विलीन आत्माओ के मोक्ष के लिये श्रीमद् भागवत कथा शुरू

Ravi Sahu

वार्ड नंबर 14 आदर्श कॉलोनी के रहवासी गंदगी पानी विद्युत से हो रहे परेशान

asmitakushwaha

बिना अस्त्र-शस्त्र के सुरक्षा किस प्रकार की जाए यह कराटे के माध्यम से सीख सकते हैं: उद्योग मंत्री दत्तीगांव राज्य स्तरीय ओपन कराटे चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

सस्था बदनावर वांडर्स के खिलाडियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Ravi Sahu

बदनावर से सिसोदिया होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार उपचुनाव से सिसोदिया क्षेत्र में है सक्रिय

Ravi Sahu

40 दर्शनार्थियों का दल पावागढ़ यात्रा के लिए रवाना हुआ

Ravi Sahu

Leave a Comment