Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

द्वारकापुरी कॉलोनी वासियों ने किया नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार का एलान

ब्यूरो चीफ रानू लोधी की रिर्पोट मो 6263604283

शिवपुरी/ खबर शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 36 द्वारकापुरी कॉलोनी से है जहां द्वारकापुरी कॉलोनी के लोगों ने नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार का एलान कर दिया है कॉलोनी वासियों का कहना है कि हमारी कॉलोनी में बरसात के पानी का कोई भी निकास नहीं है बरसात के समय में आसपास की सभी कॉलोनियों का गंदा पानी एकत्रित होकर हमारी कॉलोनी में आता है जिससे हमारे स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है और कॉलोनी वासियों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं हमारे बच्चों को कोचिंग स्कूल आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इन सभी समस्याओं को देखते हुए हमारे द्वारा 2022 में नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया गया है हर बरसात में कॉलोनी में दो से तीन फिट पानी भरता है

इन से भी की है शिकायत

वही कॉलोनी वासियों द्वारा बताया कि हमारे द्वारा माननीय श्री एसडीएम महोदय कलेक्टर महोदय माननीय श्री यशोदा राजे सिंधिया जी एवं माननीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को भी इस के बारे में लिखित आवेदन दिया गया पर आज तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई

द्वारकापुरी कॉलोनी के चुनाव बहिष्कार से प्रत्याशियों की चिंता बढ़ी

अगर हम द्वारकापुरी कॉलोनी के वोटरों का आकलन करें तो 200 से 250 वोटर वोटर कॉलोनी में निवासरत है ऐसे में अगर द्वारकापुरी कॉलोनी द्वारा मतदान के दिन चुनाव का बहिष्कार अगर किया जाता है मतदान नहीं किया जाता है तो नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को एक बड़ी चेतावनी साबित हो सकती है

पूर्व पार्षद राजकुमारी पर भी लगाए काम ना करने के आरोप

द्वारकापुरी कॉलोनी के लोगों ने पूर्व पार्षद राजकुमारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में रही पार्षद राजकुमारी ने अपने समाज के लोगों के काम कराएं जिन लोगों ने पूर्व पार्षद को वोट दिए हैं केवल उन्हीं लोगों के काम करवाए हैं चाय वह झिगुरा कालोनी हो चाय बन बिहार हो या आदिवासी बस्ती पर हमारी कॉलोनी द्वारकापुरी में पार्षद द्वारा कोई भी काम नहीं कराया गया है पिछले वर्ष बाढ़ के समय में भी पार्षद द्वारकापुरी को देखने तक नहीं आए उस समय कालोनी में दो से तीन फिट पानी भरा हुआ था

पूर्व पार्षद पर आरोप लगाते हुए यह भी बताया है कि पार्षद द्वारा केवल अपने अपने व्यक्तियों के घर के सामने सड़कों को डलवाया है जब हमारी कॉलोनी में पानी भरा था तब हमारे द्वारा राजकुमारी पार्षद के पति को कई बार फोन किया गया पर हमारी कॉलोनी में कोई नहीं आया

हम जब करेंगे मतदान जब कोई प्रत्यासी लिखित में देगा आश्वासन उस को ही देंगे हम वोट

द्वारकापुरी के लोगों का कहना है कि कोई प्रत्याशि वास्तव में अगर हमारी कॉलोनी का विकास करना चाहता है तो वह हमें लिखित में आश्वासन दे और हमारी कॉलोनी का जिला अधिकारी सर्वे करें जब हम मतदान करने के लिए तैयार होगे

Related posts

नहर परियोजना को लेकर लोक सेवा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत डेरिया में

Ravi Sahu

नवरात्र को लेकर रामपुर गांव में निकाली गयी कलश शोभायात्रा

Ravi Sahu

नगर पालिका परिषद रायसेन के कर्मचारियों को हर महीने वेतन के लाले, नपा कर्मचारियों की घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ी

Ravi Sahu

मृतक के शव पहुंचते ही मचा कोहराम 

Ravi Sahu

कार और बाइक की टक्कर, एक की मौत, पुलिस मौके पर

Ravi Sahu

पथरिया महाविद्यालय के प्राध्यापक ही कर रहे हैं, नियमों का उल्लंघन।

Ravi Sahu

Leave a Comment