Sudarshan Today
बदनावर

सुबह से ही लग गई कतारे बुजुर्गों को गोद में उठाकर मतदान केंद्र पहुंचे परिवार के सदस्य

बदनावर। गांव की सरकार चुनने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओ मे अजब का उत्साह देखा गया हर पोलिंग बुध पर कतारे देखी गई जो समय खत्म होने के बाद भी भीड़ खत्म ना हुई मतदान चलता रहा। एक मतदाता को 4 जगह धप्पे लगाने थे वह भी अपनी मनपंसद के उम्मीदवार को इस कारण बडी धीमी गती से मतदान होता रहा। पढे लिखे मतदाताओ को भी दो तीन मिनट मतदान में लग रहें थे। जो बिना पढे लिखे थे वह भी 5 मिनट तक का समय ले रहे थे। यही कारण था कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर काफि भीड भाड रही। शासन ने प्रत्येक मतदान केंद्रो पर पानी व छाया कि व्यवस्था कर रखी थी। कुछ छुट पुट घटना के अलावा सभी मतदान केंद्र पर शांति से मतदान हुआ। मतदाता मतदान करने के बाद भी अपने पत्ते नहीं खोल रहां है किसने किसको वोट दिया है मतदाता नहीं बता रहा हैं। इसलिए चुनाव लडने वाले उम्मीदवार भ्रम की स्थिति में है। कोई अपनी जीत का दांवा करता हुआ दिखाई नहीं दे रहा हैं। खासकर पश्चिमी क्षेत्र में जहां अधिकांश लोग आदिवासी हैं और इनके मत से ही सरपंच की अदला बदली होती है जिस और आदिवासी मतदाताओ का झुकावं रहता है उसकी जीत पक्की मानी जाती हैं। छायन पंचायत, धारसीखेडा, मुंगेला, भेसोला, दोत्रीया, बखतपुरा, संदला, तीलगारा, जाबडा, करणपुरा, बोरदा, बोरदी यह सभी पंचायत आदिवासी बाहुलय है और इनके मत से ही सरपंच बनता है। इस बार कोई भी मतदाता अपने पते नहीं खोल रहा हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि सरपंच पद से लडने वाले कई उम्मीदवार मैदान में है वह किसी से भी बुराई मोल नहीं लेना चाहता हैं। बदनावर के नजदीक के पंचयात खेडा, भुवानीखेडा, मुलथान, पिटगारा यह चर्चीत पंचयात है यहां से कौन जीत कर आता है सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं। हालाकि सरपंच के परिणाम अधिकृत रूप से घोषित तो नहीं होंगें लेकिन मतगणना में पता चल जाएगा कि कौन जीत रहा है।

Related posts

वार्ड क्रमांक 3 से जशोदा महेश पाटीदार पत्रकार ने भरी हुंकार, किया नामांकन दाखिल

Ravi Sahu

सिसोदिया ने किया टकरावदा में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रीमियर लिंग सीजन वन का शुभारंभ

Ravi Sahu

सरपंच संघ के चुनाव हुए जाट अध्यक्ष खेनवार सचिव मुकाती महामंत्री

Ravi Sahu

स्वामित्त्व योजना से ग्रामीणों को मालिकाना हक मिला है: दत्तीगाँव

Ravi Sahu

श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिवस श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह हुआ

Ravi Sahu

आजाद शिक्षक संघ ने नगर परिषद अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment