Sudarshan Today
बदनावर

स्वामित्त्व योजना से ग्रामीणों को मालिकाना हक मिला है: दत्तीगाँव

बदनावर। स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को अब अधिकार अभिलेख वितरण से मालिकाना हक मिला है। इससे हितग्राहियों को बैंक से लोन लेने में सुविधा होगी। बैंकों से लोन भी आसानी से मिल सकेगा। यह योजना ग्रामीणजनों को उनका अधिकार दिला रही है। यह बात यहां ग्राम घटगारा में भू अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगाँव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। दत्तीगांव ने कहा कि पहले गांवो में लोगों के मकानों का न तो कागजाद होते थे और न ही उनका कोई अधिकार पत्र। किन्तु इस योजना से अब ग्रामीणों को उनके भूमि का अधिकार मिल रहा है। हमारे पूर्वजों ने जो दिया था कागज नहीं थे, आज कागज मिलने से हमारी ताकत बढ़ गई। यह अधिकार एक प्रकार से कानूनी दस्‍तावेज है। आपका घर आपका ही है, आपके घर में आप ही रहेंगे। आपके घर का क्‍या उपयोग करना है, इसका निर्णय आप ही करेंगे। उन्होंने कहा कि शासन की प्रत्येक योजना का लाभ आम लोगो को मिले, इस दिशा में हमे काम करना है।

कार्यक्रम राज्य नागरिक आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल,

भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष महेंद्रसिंह सक्तावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश गिरवाल, भाजयुमो जिला मंत्री कुलदीप जाट, भाजपा के मण्डल महामंत्री संजू बना मुंगेला, समाजसेवी शांतिलाल जाट कलोरा आदि अतिथि रुप में मंचासीन थे। तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़, ग्राम पंचायत घटगारा के सरपंच जितेंद्र खेनवार, उपसरपंच रामेश्वर सोलंकी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि निर्भयसिंह चौहान, पूर्व सरपंच दिनेश रिंगनोदिया, पटवारी सुभाष परमार, ग्राम पंचायत सचिव समरथ नागर, सहायक सचिव वीरेंद्र खेनवार, भाजपा नेता भेरूलाल पहलवान, दीपक सोलंकी, उदय सिंह दाहोदिया, उमरावसिंह दहोदिया, दिलीप दग्दी, विक्रम पटेल, अंतर सिंह लववंशी, संदीप रिंगनोदिया, महेंद्र परमार, हीरालाल परमार, शोभाराम देवड़ा, जगदीश मकवाना, ओमप्रकाश परमार, मोहनलाल डामर, बालाराम सेन, हरिसिंह रिंगनोदिया, नरेंद्र बैरागी, रतनलाल परमार, मिथुन परमार, राजेश सोलंकी, धर्मेंद्र रिंगनोदिया, अरविंद दाहोदिया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। ग्राम पंचायत सरपंच जितेंद्र खेनवार ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में योजना के तहत गांव के 246 हितग्राहियों को भू अधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन मनोज सोलंकी ने किया। आभार भाजपा नेता हरिसिंह रिंगनोदिया ने माना। इस मौके पर बडी संख्या में ग्रामीणजन व राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में राज परिवार के ठाकुर हरिनारायण सिंह ने किया जबरदस्त जनसंपर्क

Ravi Sahu

भोले शंभू भोलेनाथ के जयघोष के साथ प्रस्थान किया कावड़ियों ने

Ravi Sahu

मामला नगर परिषद में अध्यक्ष बनने का एक पद 4 दावेदार कैसे बनेगा समन्वय

Ravi Sahu

राष्ट्र गौरव आचार्य श्री 108 वर्धमान सागर जी महाराज का बदनावर में होगा आगमन

asmitakushwaha

माहेश्वरी समाज बदनावर द्वारा महेश नवमी उत्सव मनाया गया

Ravi Sahu

अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित कमिश्नर ने दिया पत्र

Ravi Sahu

Leave a Comment