Sudarshan Today
बदनावर

अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित कमिश्नर ने दिया पत्र

बदनावर:-नगर परिषद बदनावर के कर्मचारियों के द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के साथ स्वच्छता में अच्छे कार्य करने व सी एम हेल्पलाइन में त्वरित समस्या का निराकरण करने के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा निकाय के कर्मचारियों को किया सम्मानित।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी ने बताया की टीम नेतृत्व का ही नतीजा है की नगर परिषद बदनावर स्वच्छता में अच्छा कार्य कर रही है साथ ही सीएम हेल्पलाइन का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। जिसके चलते नगर परिषद बदनावर ने मार्च व अप्रैल माह में पूरे प्रदेश में तीसरा व चौथा व मई माह में नगर परिषद ने प्रदेश में 15वा एवम जिले में प्रथम स्थान बनाया है।

स्वच्छता में अच्छा कार्य करने वाले सब इंजीनियर सारँग पुराणिक, सब इंजीनियर वीरेन्द्र अलावा ,मन मोहन राठौड़, प्रशांत माथुर, कांतिलाल शर्मा,जगदीश पाटीदार,सफाई दरोगा भारत ऊंटवाल, जल प्रदाय के कमलेश पाटीदार, ओम गुर्जर,शंभु पलासिया,राहुल मुकाती, धर्मेंद्र चौहान, सुरेश पाटीदार,नीलेश गुर्जर

सफाई संरक्षक दुर्गा पति शैलेन्द्र व दीपक, को किया सम्मानित किया गया।

*कमिश्नर ने दिया सम्मान पत्र:-नगरीय प्रशासन व विकास विभाग के कमिश्नर श्री निकुंज श्रीवास्तव ने सी एम हेल्पलाइन में अच्छे कार्य करने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी व निकाय के कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

*रिटायरमेंट पर किया सम्मानित दी बिदाई*:-नगर परिषद की महिला सफाई संरक्षक श्रीमती बसुबाई के रिटायर्डमेन्ट पर आज नगर परिषद में उन्हें भावभीनी बिदाई दी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी ने उन्हें शाल श्रीफल व हार पहनाकर स्वागत किया। नगर परिषद के कर्मचारियों ने भी बसु बाई के सेवा निवर्तमान पर उनका स्वागत किया व उनके द्वारा अच्छे व समर्पण भाव से किये गए कार्य की सराहना की।कार्यक्रम का संचालन जगदीश महावी व आभार भारत दरोगा ने माना।

Related posts

नेशनल लोक अदालत उच्च न्यायालय परिसर में वन विभाग ने पौधे वितरित किए

Ravi Sahu

भाजपा की ओर से दावेदारी कर रहे हैं वार्ड क्रमांक 8 से दीपक श्रीवास्तव

Ravi Sahu

माता की भक्ति में लीन रहेगा बदनावर नगर यातायात रहेगा अवरूद्ध

Ravi Sahu

40 करोड़ की लगभग लागत से बनेंगा सीएम राइज स्कूल

Ravi Sahu

स्वामित्त्व योजना से ग्रामीणों को मालिकाना हक मिला है: दत्तीगाँव

Ravi Sahu

भव्य निर्माण होगा पिपलेश्वर महादेव मंदिर का  शिव परिवार की स्थापना की जाएगी

Ravi Sahu

Leave a Comment