Sudarshan Today
जबलपुर

पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पक्षपात के खिलाफ नगर निगम का घेराव बूंद-बूंद पानी को तरसते पूर्व क्षेत्र की जनता ने सरकार के विरूद्ध पदयात्रा निकालकर किया शंखनाद

संभागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव की रिपोर्ट

जबलपुर : प्रदेश सरकार एवं नगर निगम के भेदभाव पूर्व नीति से प्रताड़ित 15 हजार से अधिक आम जनता नर-नारियों ने आज बाबा साहिब अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष सौगंध एवं संकल्प लिया रैली कलेक्टर चौक, तन्खा निवास, तैय्यबा अली चौक, नौदरा ब्रिज होते हुए नगर निगम प्रांगण में जन आकोश के साथ पहुंचा। पूर्व विधानसभा क्षेत्र की जनता को पानी, बिजली, साफ-सफाई की मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा तो जनता के सब्र का बांध टूट जायेगा। पूर्व विधानसभा क्षेत्र की जनता बेहद गरीब बेरोजगार रोज मर्रा की मजदूरी करके जीवन यापन करती है। ये गरीब जनता अपने में आ जाये तो एक भी अधिकारी अपनी सीट पर बैठ नहीं पायेगा। उक्त विचार नगर निगम घेराव के वक्त विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि पानी को लेकर पूर्व विधानसभा की प्रास्तावित टंकियों को शीघ्र बनाया जाये एवं बिजली कटौती, पानी, साफ-सफाई को तुरंत दुरूस्त किया गया तथा हितग्राहियों को मिलने वाली पेंशन देने से वंचित रखा गया तो नगर निगम प्रांगण में आन्दोलन कर विकाल रूप लेगा जिसकी जबाबदारी जिला प्रशासन की होगी। ये रैली जन अधिकार के नारे, अपने हक की आवाज गूंगी बहरी सरकार को जगाने का छोटा सा प्रयास है। मेरे द्वारा 8 टेंकर स्वयं के व्यय से जनता के बीच पानी पहुंचाया जाता है। इस टेंकर की डीजल, चालक, का व्यय भी मेरे द्वारा किया जाता है। नगर निगम के पास टोटल शहर में 23 टेंकर है। मात्र पूर्व विधानसभा में 8 टेंकर मेरे है। उन्होने कहा की पानी के लिए खून पसीना बहाना पड़ रहा है। यदि हमारा खून बहेगा तो तय मानिए कि हम भी सत्ताधारी मंत्रियो, विधायको, सांसदो को एयर कन्डीशन की आरामगाहों से बाहर निकलने पर मजबूर कर देंगे। उक्त आशय को लेकर विधायक लखन घनघोरिया द्वारा ज्ञापन सौंपा। पदयात्रा में प्रमुख रूप से विधायक विनय सक्सेना, विधायक संजय यादव, पूर्व विधायक नन्हेलाल धुव्रे, पूर्वक्षविधायक नित्यनिरंजन खम्परिया, नगर अध्यक्ष जगतबहादुर सिंह अन्नू, पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष, राधेश्याम चौबे, रूपेन्द्र पटेल, विक्रम सिंह, कदीर सोनी, मतीन अंसारी, केंट बोर्ड अध्यक्ष चिंटू चौकसे, मुरलीधर राव,महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष कमलेश यादव, लोक सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जतिनराज, डॉ रमाकांत रावत, कल्लन गुप्ता, ब्लांक अध्यक्ष संजय अहिरवार, आजम अली खान, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, राजू लईक, पूर्व पार्षद शफीक हिना,कलीम खान, पूर्व पार्षद संजय साहू, पूर्व पूर्व पार्षद गुलाम हुसैन, पार्षद ताहिर अली, इस्त्यिाक अहमद अंसारी, मुन्ना बेन, उमेश लोधी, हामिद मंसूरी, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, पूर्व पार्षद पंकज पांडे, पूर्व पार्षद अमरीश मिश्रा, सेवा दल पूर्व अध्यक्ष झल्लेलाल जैन, रूकमणि गोटिया, मनोज नामदेव, संजू तिवारी मुन्नू पंडा, शेख फारूख, रिजवान अली कोटी, विजय रजक, श्रीमति ज्योति मेहतो, इकबाल अंसारी, प्रमोद पटेल, राजेश दीवान,अर्जुन वंशकार, राजू तोमर, राकेश पांडे, रिंकू यादव, आदि शामिल रहे।

Related posts

सेवा पुस्तिका एवं पेंशनप्रकरणों के समाधानके लिए संघ पदाधिकारीयों ने की मुलाक़ात पेंशन प्रकरण निराकरणहेतु अधिकारीयों से सौजन्य भेंट

asmitakushwaha

परिसंघ जबलपुर के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का स्वागत कर किया सम्मान

Ravi Sahu

नि:स्वार्थ भाव के साथ सुधीर सोनू दुबे कर रहे समाज सेवा

Ravi Sahu

अनुपमा ब्यूटी सैलून के द्वारा आयोजित एक दिवसीय ब्यूटीपार्लर सेमिनार का आयोजन 21 जून को

asmitakushwaha

पितरों को तारने का सरल माध्यम में वृक्षारोपण

Ravi Sahu

अंधी हत्या का चंद घंटो में हुआ खुलासा, आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

Ravi Sahu

Leave a Comment