Sudarshan Today
जबलपुर

अंधी हत्या का चंद घंटो में हुआ खुलासा, आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव ने के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : थाना लार्डगंज चौकी यादव कालोनी अर्न्तग रानीताल शमशान घाट में एक युवक के मृत पड़े होने की सूचना पर थाना प्रभारी लार्डगंज मधुर पटेरिया हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ महेन्द्र कनौजिया उम्र 30 वर्ष निवासी रानीताल मुक्तिधाम ने बताया कि उसका छोटा भाई अजय कनौजिया दिनांक 17-7-22 की रात लगभग 9 बजे घर से अपनी एक्टिवा से गाना गाने का प्रोग्राम करने युवराज होटल जाने का कहकर गया था, उसने रात लगभग 3-30 बजे फोन किया तो मोनू का मोबाइल बंद आ रहा था उसने सोचा कि मोहल्ले मे गमी हो गयी है वहां बैठा होगा । वह सुबह उठा तो देखा घर के बाहर एक्टिवा रोड किनारे खड़ी थी गाड़ी की चाबी वहीं पर पड़ी थी भाई की तलाश आसपास किया तो उसका भाई रानीताल मुक्तिधाम परिसर के अंदर चबूतरे के पास जमीन पर पड़ा मिला जिसे उठाकर घर लाकर लिटाया देखा कि भाई के पेट में चाकू का घाव था आंत बाहर निकली थी भाई की मृत्यु हो गयी है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमलाकर उसके भाई मोनू उर्फ अजय कनौजिया उम्र 24 वर्ष की हत्या कर दी है। पुलिस टीम को पतासाजी के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 18.07.22 के रात्रि लगभग 1 बजे मोनू का विवाद युवराज करसा से हुआ था। जानकारी मिलने पर संदेही युवराज करसा पिता राकेश करसा उम्र 19 वर्ष को अभिरक्षा में लेकर सधन पूछताछ की गयी जिस पर पाया गया कि आज रात्रि में 1 बजे आरोपी युवराज की मृतक मोनू उर्फ अजय से रानीताल शमशान घाट के पास मुलाकात हुई, युवराज ने मोनू से कहा कि 3 माह पहले जो गांजा लिया था उसका पैसा तूने नहीं दिया था, मेरे को देना पड़ा था, इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, मोनू ने 2-3 थप्पड युवराज को मारे तो युवराज ने पास मे रखा चाकू निकालकर मोनू पर हमला कर दिया एवं भाग कर अपने घर चला गया था। आरोपी युवराज करसा की निशादेही मे घटना मे प्रयुक्त बटनदार चायना चाकू एवं घटना वक्त पहने कपड़े, तथा मृतक का मोबाइल जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 19-7-2022 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। आरोपी युवराज करसा अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध चोरी लूट, चाकूबाजी के 7 अपराध पंजीबद्ध होकर विचाराधीन हैै।अंधी हत्या का खुलासा करते हुये चंद घंटो में हत्या के आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी लार्डगंज मधुर पटेरिया, चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक दिनेश गौतम, उप निरीक्षक इंजन सिंह मर्सकोले, पी एस आई विजय धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक जय कुमार झारिया, आरक्षक अनुराग, दान सिंह, मनीष ठाकुर,एवं क्राइम ब्रांच टीम के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण ,आरक्षक अनूप, रामसहाय, सायबर सेल के आरक्षक आदित्य एवं अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

कैंट विधानसभा में घर-घर चलो अभियान का हुआ जोरदार आगाज

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत महगवा (टगर) से ईश्वरदास पटेल निर्विरोध उपसरपंच चुने गए

asmitakushwaha

एन .ई.एस. विधि महाविधालय की छात्रा निशी वासवानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर किया महाविद्यालय में टॉप 

Ravi Sahu

जेलर की लापरवाही से सेंट्रल जेल में सात वर्षों से सजा काट रही महिला की हुई मौत

Ravi Sahu

कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद पटेल को जनसंपर्क के दौरान वार्ड की जनता से मिला भरपूर समर्थन

Ravi Sahu

युवाओं में व्यसनों से उत्पन्न विवाद में मध्यस्थता स्थापित करें संवाद सेमिनार का हुआ आयोजन एन.ई.एस.विधि महाविद्यालय में

Ravi Sahu

Leave a Comment