Sudarshan Today
जबलपुर

एन .ई.एस. विधि महाविधालय की छात्रा निशी वासवानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर किया महाविद्यालय में टॉप 

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव की रिपोर्ट

जबलपुर : एन .ई.एस. विधि महाविधालय की छात्रा निशी वासवानी ने पंचम सेमेस्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय में प्राप्त किए सर्वाधिक अंक हमारे संवाददाता द्वारा प्राप्त जानकारी पर एन .ई.एस. महाविधालय की प्राचार्या डॉ मंजरी मिश्रा ने बताया कि विगत दिनों विधि संकाय के पंचम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए हैं जिसमें महाविद्यालय की छात्रा निशी वासवानी ने पंचम सेमेस्टर में 71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर‌ महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रही है । इसी दौरान हमारी मीडिया टीम ने एन.ई.एस.विधि महाविद्यालय की छात्रा निशी वासवानी से जानकारी चाही जिस पर उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षों से पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा था जिसके कारण सभी विधार्थियों की पढ़ाई बहुत ज्यादा प्रभावित हुई थी परन्तु हमारे महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों को पूर्णतः सहयोग रहा उन्होंने ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से बहुत अच्छा सहयोग किया । जिसके बाद सभी विधार्थियों के ऑनलाइन परीक्षाएं सम्पन्न कराई गई थी जिस कारण से हम सभी विधार्थियों पर कोरोना बैच का थप्पा लग चुका था जिससे लोगों को समझ आ रहा था कि विधि विधार्थियों ने परीक्षा में नकल करके पास हो रहे हैं परन्तु दो वर्षों बाद मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के निर्णय के परिणाम स्वरूप सभी विधि विधार्थियों के पेपर पेन मोड़ के माध्यम से ऑफलाइन परीक्षाएं सम्पन्न हुई जिसके परिणामस्वरूप एन.ई.एस.विधि महाविद्यालय के विधार्थियों ने परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने ऊपर लगे हुए कोरोना बैच का थप्पे को हटाया है। विधि विधार्थियों की इस उपलब्धि का पूरा श्रेय एन.ई.एस.विधि महाविद्यालय के शिक्षकों , प्रबंधन समिति को जाता है जिन्होंने हमेशा ही हम विधि विधार्थियों का सहयोग किया है । निशी वासवानी ने की उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मंजरी मिश्रा, सहायक प्राध्यापक पी.रुथ , खुशबू सिंह, स्वतंत्र जैन, आलोक तिवारी, अर्चिता तिवारी, विजयालक्ष्मी द्विवेदी, अशोक चौरसिया, चन्द्रभूषण शकरगाय, पुस्तकालय प्रबंधक दीपिका गुप्ता एवं सहयोगी विधि विधार्थी दीपक दारिया, ज्योति गोस्वामी, शिवम् साहू, अभिषेक कटारिया,अंशुल अग्रवाल, जयराज चौधरी,दिशा प्रजापति , अदनान अंसारी ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की

Related posts

कुत्ते को मारने से मना करने पर पड़ोसी ने चाचा भतीजे पर धारदार हथियारों से किया प्राणघातक हमला , आरोपी हुए फरार

Ravi Sahu

कैंट क्षेत्र में क्षेत्रीय जनता को गंदा पानी सप्लाई के विरोध में शिवसेना का प्रदर्शन

Ravi Sahu

महापौर प्रत्यासी डॉ जितेंद्र जमादार जी का हाईकोर्ट एवम जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं से जनसंपर्क

Ravi Sahu

अनुपमा ब्यूटी सैलून के द्वारा आयोजित एक दिवसीय ब्यूटीपार्लर सेमिनार का आयोजन 21 जून को

asmitakushwaha

महाकौशल सेवा भारती संस्था के कार्यकर्ता द्वारा असहाय विकलांग को अस्पताल में भर्ती कराकर कराया जा रहा इलाज

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत महगवा (टगर) से ईश्वरदास पटेल निर्विरोध उपसरपंच चुने गए

asmitakushwaha

Leave a Comment