Sudarshan Today
जबलपुर

पितरों को तारने का सरल माध्यम में वृक्षारोपण

संभागी ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर :—“भविष्य पुराण के अनुसार अध्याय दस और ग्यारह में विभिन्न वृक्षों को लगाने व पोषण करने के बारे में वर्णन करते हुए कहा गया है कि जो व्यक्ति छाया ,फल और फूल देने वाले वृक्षों का रोपण करता है वह अपने पितरों को बड़े-बड़े पापों से तारता है । जिनके पुत्र नहीं हैं, उन्हें वृक्षों को ही पुत्र मानकर पालन पोषण करना चाहिए इसी प्रकार मत्स्य पुराण, भागवत पुराण में भी वृक्षों की अपनी महत्ता बताई गई है मत्स्य पुराण के अनुसार दस कुओं के बराबर एक बावड़ी, दस बावड़ी के बराबर एक तालाब, दस तालाब के बराबर एक पुत्र और दस पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है” उक्त उद्बोधन अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल महिला मोर्चा के तत्वाधान में संत शिरोमणि भाऊ महाराज आश्रम शांतिनिकेतन तिलवारा घाट में हो रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महिला सचिव मीना कुशवाहा जी ने दिए उक्त कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कार्यकारी जिलाध्यक्ष आनंदिता कंचन ठाकुर ने कहा की वृक्षा रोपण का शाब्दिक अर्थ है वृक्ष लगाकर उन्हें उगाना, जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे। मानव ,सभ्यता के उदय के आरंभिक समय से की वृक्षों पर या उनसे ढकी कंदराओ में रहकर फल ,फूल खाकर ,डालियों को हथियार बनाकर अपना पोषण करते थे । आजकल सभी नगरों में उद्योगों के कारण पर्यावरण दूषित होता जा रहा है जिसका उपचार केवल वृक्षारोपण है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज भारद्वाज की उपस्थिति में नीम, पारिजात, कनेर ,जामुन ,आम ,तुलसी आदि फलदार पौधों का रोपण किया गया। जिसमें आशीष ठाकुर, राममिलन जयसवाल सहित अनेक महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव रीना ठाकुर ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष सानू प्रधान के द्वारा किया गया

Related posts

स्वैच्छिकता और जन सहयोग से ही ग्राम का समग्र विकास होगा बी.आर. नायडू महानिदेशक जन अभियान परिषद 

Ravi Sahu

सिख समाज द्वारा किया गया संस्कारधानी के नवनिर्वाचित महापौर का सम्मान  

Ravi Sahu

नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर स्ट्रांगरूम एवं मतदान सामाग्री वितरण स्थल का लिया जायजा

Ravi Sahu

हैंडबॉल चैपियिंस को मिले पुरस्कार

asmitakushwaha

मतगणना केन्द्र पर मोबाईल फोन और इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित पान, गुटका और धार दार वस्तुओं को ले जाने पर भी रोक

Ravi Sahu

विरासत को संभालना और उसमे श्रीवृद्धि बहुत बड़ी उपलब्ध

Ravi Sahu

Leave a Comment