Sudarshan Today
बदनावर

भव्य निर्माण होगा पिपलेश्वर महादेव मंदिर का  शिव परिवार की स्थापना की जाएगी

बदनावर। बागड़ घाट ग्राम बखतगढ़ स्थित मां बाघमबंरी नदी के तट पर अति प्राचीन भगवान भोलेनाथ का मंदिर है जो पिपलेश्वर महादेव के नाम से प्रसिद्ध है। पास ही ग्राम का वर्षो पुराना मुक्तिधाम है एक जमाने में नदी किनारे पर घाट को बागड घाट कहा जाता था ‌। अब वर्तमान में बटवाड़ीया डैम बनने से पुराना मुक्तिधाम डूब चुका है यहीं घाट पर श्रद्धालु स्नान करने के पश्चात भगवान को जल अर्पित करते थें। धीरे-धीरे मंदिर का अस्तित्व खतरे में आ चुका है जिसका निर्माण करने का बेड़ा श्रद्धालुओं द्वारा उठाया गया साथ ही मंदिर निर्माण का भी संकल्प लिया जो की श्रद्धालुओं द्वारा भोलेनाथ के मंदिर का निर्माण कर शिव परिवार को बिठाया जाएगा। साथ ही मंदिर की कलश स्थापना भी होगी ऐसा ही संकल्प श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर निर्माण हेतु लिया गया। पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर भूमि पूजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Related posts

जैन सोशल ग्रुप की सभा संपंन्न हुयी

Ravi Sahu

किसान के आवेदन पर तुरंत पहुंचे तहसीलदार जब्त कि पोकलेन मशीन और ट्राला

Ravi Sahu

कृषि उपज मंडी में दिपावली मुहुर्त में बिकी सोयाबीन 6111 रुपये प्रति क्विंटल 

Ravi Sahu

महिला भी अपराध में लिप्त पाई गई

Ravi Sahu

डाक टिकटों द्वारा भारतीय सेना की वीर गाथा का हुआ प्रदर्शन

Ravi Sahu

वार्ड 13 मे मुख्य रास्ते पर क्षतिग्रस्त गड्ढा आने वाले दिनों में बनेगा जानलेवा गड्ढा

asmitakushwaha

Leave a Comment