Sudarshan Today
बदनावर

आजाद शिक्षक संघ ने नगर परिषद अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

बदनावर। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना शेखर यादव को आजाद अध्यापक संघ एवम संयुक्त शिक्षक संघ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया विगत 06 दिवस से धरना प्रदर्शन ब्लॉक मुख्यालय पर चल रहा है धरने पर प्रतिदिन शिक्षक उपस्थित हो रहे है।इसी तारतम्य में आज ज्ञापन सौपा गया ,जन प्रतिनिधि को सौपा गया। आजाद अध्यापक शिक्षक के जिला अध्यक्ष ओपी राठौर एवं संयुक्त शिक्षक संघ के तहसील प्रभारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि 25सितम्बर को ब्लॉक मुख्यालय पर विशाल तिरंगा वाहन आक्रोश रैली दोपहर 2:00 बजे बैजनाथ महादेव मंदिर से निकाली जावेगी रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए विधायक कार्यालय पर पहुंचेगी वहां पर 2 घंटे का धरना देकर माननीय उद्योग मंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया जावेगा। अध्यापक शिक्षक संवर्ग की ओल्ड पेंशन सहित अन्य मांगों के संदर्भ में पूरे मध्यप्रदेश में शिक्षक हड़ताल पर चल रहे हैं और धरना और प्रदर्शन किया जा रहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी धरना प्रदर्शन रैली चलती रहेंगी। धरना प्रदर्शन में एवं ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से संगीता परमार ,कल्पना त्रिवेदी, सावित्री उपाध्याय,राधा चौहान,बगदीराम कावलिया,सोहन पाटीदार,प्रह्लाद चौधरी, कन्हैया लाल परिहार हरि सिंह राठौर इंद्रजीत नाथावत अशोक देपन शंकर लाल डाबर मूलचंद ओसारी,समरथ सूर्यवंशी,नरेंद्र चौहान,राजू बारिया, सलीम खान, हुकुम सिंह रघुवंशी बाबूलाल वसुनिया आदि अध्यापक शिक्षक उपस्थित थे ।

Related posts

मधुबाला पगारिया का 69 घंटे का संथारा के साथ अरिहंत शरण हो गया

Ravi Sahu

मछली पकड़ने गए दो युवकों में से एक की मृत्यु दूसरा तेरकर बाहर आया

Ravi Sahu

भैंसोला में स्थापित हो रहे पीएम मेगा मित्र पार्क का निरीक्षण किया :- मंत्री राजवर्धन 

Ravi Sahu

शनि मंदिर में धूमधाम से शनिदेव का जन्मोत्सव मनाया

Ravi Sahu

श्री गणेश व्यायाम शाला की वार्षिक बैठक संपन्न कार्यकारिणी की घोषणा

Ravi Sahu

भाजपा की आशा कुंवर को मिली विजय तो काग्रेंस कि आशा मरगला को मिली हार 

Ravi Sahu

Leave a Comment