Sudarshan Today
बदनावर

भैंसोला में स्थापित हो रहे पीएम मेगा मित्र पार्क का निरीक्षण किया :- मंत्री राजवर्धन 

बदनावर। पश्चिम क्षेत्र के ग्राम भैंसोला में स्थापित होने जा रहे पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क को लेकर प्रक्रिया जोरो पर चल रही है। गत 21 मई को गंधवानी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्र सरकार के मंत्री पीयूष गोयल व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की उपस्थिति में इस पार्क का एमओयू साइन हो चुके है। करीब 1563 एकड़ भूमि में हब बनेगा। जिसका डेवलोपमेन्ट का काम एमपीआईडीसी द्वारा किया जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने चौपाल लगाकर गांवो में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और पार्क से मिलने वाले फायदों के बारे में ग्रामीणों को बताया। चौपाल लगाकर मंत्री ने की चर्चा मंत्री ने यहां पेड़ के नीचे छांव में चोपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की। चौपाल में भैंसोला के मजरे घेनारा, गरवाड़ा, अंबापाडा व दोत्रिया के मजरे खोखरी, ख़ाकरोड, वागापाड़ा, खेड़ा, ढोलीकुँवा आदि मजरे के ग्रामीणों की चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी गई। दत्तीगांव ने ग्रामीणों से कहा कि आप किसी भी प्रकार की कोई चिंता न करे पार्क लगने से किसी का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। यह पार्क जब यहां स्थापित होकर शुरू हो जाएगा तो करीब 2 लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। उन्होंने पार्क लगने से होने वाले फायदे भी बताए मंत्री ने कहा की पूरे देश मे मात्र 7 राज्यो में यह पार्क बन रहे है। जिसमे पूरे मध्यप्रदेश में मात्र बदनावर का नाम शामिल है यह हमारे लिए गौरव की बात है हब बनने से क्षेत्र में अपार रोजगार मिलेगा। साथ ही विकास के मामले में भी क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ेगा बदनावर की पहचान पूरे देश मे होगी मंत्री ने कहा कि कुछ लोग नही चाहते कि यह बड़ा पार्क बदनावर में बने। इस कारण गलत व भ्रामक जानकारी लोगो को दी जा रही है। इस मौके पर एसडीएम मेघा पँवार, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य दिनेश गिरवाल, भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह नाथावत, सरपंच शक्तिसिंह राठौर, भैंसोला सरपंच प्रतिनिधि पुरुषोत्तम धाकड़, भाजपा के मंडल महामंत्री संजू बना मुंगेला, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश जमादारी, गोलू राजपुरोहित समेत विभागीय अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। 7 राज्यों में मिली मंजूरी बता दे कि वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के 7 राज्यों में 4445 करोड़ की लागत से 7 पीएम मेगा पार्क मंजूर किए हैं जिसमें मध्यप्रदेश का बदनावर शामिल है। इन मेगा पार्क को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए 5 एफ विजन फार्म टू, फाइबर टू, फैक्टरी टू, फैशन टू ओर फॉरेन टू को साकार करने के उधेश्य को लेकर विकसित किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में यह पार्क खोलने के लिए 4 विकल्प दिए गए थे। जिसमें बदनावर का ग्राम भैंसोला, रतलाम, पिपलरावां एवं कटनी शामिल था। जिसमे से केंद्र सरकार द्वारा बदनावर को चयनित किया गया। भैंसोला में स्थापित होने वाले इस पार्क के लिए निवेश हेतु 19 बड़ी कंपनियों द्वारा रुचि व्यक्त की गई है। जिनके द्वारा यहां 6 हजार करोड़ से अधिक का निवेश किया जाना प्रस्तावित है।

Related posts

ट्रांसजेंडर को भी उतना सम्मान मिले जितना एक महिला व पुरूष को मिलता है :- न्यायधीश श्री घोष

Ravi Sahu

कोटेश्वर महादेव मंदिर से पंचकोशी यात्रा का प्रथम वर्ष में शुभारंभ

Ravi Sahu

सरपंच के उम्मीदवार मुकाती ने किया धुआंधार जनसंपर्क हजारों की संख्या में युवा वर्ग शामिल

Ravi Sahu

भारत विकास परिषद शाखा की बैठक उन्नति पब्लिक स्कूल में संपन्न

Ravi Sahu

जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी दिनेश गिरवाल को मिल रहा अपार जनसमर्थन

Ravi Sahu

सोमानी ने किया भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में व्यक्तिगत जनसंपर्क

Ravi Sahu

Leave a Comment