Sudarshan Today
बदनावर

जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी दिनेश गिरवाल को मिल रहा अपार जनसमर्थन

राहुल शर्मा बदनावर

जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा प्रत्याशी दिनेश गिरवाल चुनावी रण मे है इनका चुनाव चिन्ह है दो पत्तियां। गिरवाल ने विभिन्न गांव में जनसंपर्क कर लिया मतदाताओं का आशीर्वाद। ग्राम पंचायत लिली खेड़ी छायन सांघवी डेलची मुंगेला बोरदा बोरदी हनुमंत्या नींदवानिया। ग्राम पंचायतों में आने वाले गांव मजरे कस्बों में पहुंचकर गिरवाल ने मतदाताओं का आशीर्वाद लिया क्षेत्र की जनता को केंद्र व राज्य की योजनाओं के बारे में बताया क्षेत्र में उद्योग मंत्री दत्तीगांव द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे मे बताया।और कहा कि नेता नहीं बेटा बनकर आपके बीच रहूंगा सुबह शाम क्षेत्र में मानिटरिंग कर आपकी समस्या का हल करने का काम में करूंगा। क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विकास कार्य की गति नहीं रुकेगी यह मैं आपको वचन देता हूं गांव मजरे में मेरे प्रतिनिधि रहेंगे अगर आपको पानी की विद्युत की किसी भी प्रकार की समस्या हो या केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास में करूंगा । गिरवाल को चुनाव का अच्छा खासा अनुभव है उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के साथ कई कार्यक्रम इन्होंने अटेंड किये हैं क्षेत्र में छोटा कार्यक्रम हो या बडा कार्यक्रम दिनेश गिरवाल उपस्थित रहते है। पूरी विधानसभा क्षेत्र में चाहे वह गांव मजरे टोले क्यों ना हो इन्होंने दत्तीगांव के मार्गदर्शन मे पूरी विधानसभा में अपनी एक पहचान बना रखी है इसी का फायदा इनको चुनाव में मिल सकता है। गांव गांव में दिनेश गिरवाल को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है आशीर्वाद मिल रहा है। आज भी विभिन्न ग्राम पंचायत में जनसंपर्क किया इस दौरान पूर्व भाजपा जिला महामंत्री मनोज सोमानी भूमि विकास बैंक के पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह शक्तावत बखतगढ़ मंडल अध्यक्ष उमेश पाटीदार धर्मेंद्र सिंह नाथावत सेक्टर प्रभारी प्रहलाद राठौर राजेंद्र भट्ट अरविंद कच्छावा आदि भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

गुरु पूर्णिमा पर गुरु का किया सम्मान गुरु के भक्तों का लगा आश्रमों में ताता

asmitakushwaha

बदनावर के कोद में मीडियाकर्मी के साथ घर मे घुसकर मारपीट बचाव के लिए आए पिता व बड़े भाई को भी पीटा

Ravi Sahu

थाने के सामने तालाब में डूबने से एक की मृत्यु

Ravi Sahu

स्वर्ण कलश स्थापना महोत्सव धूमधाम से नगर में निकाली गई कलश यात्रा

Ravi Sahu

फिर झमाझम बारिश का दौर कुछ किसान खुश तो कुछ मायूस

Ravi Sahu

न.प.स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 10 वी रेंक के साथ मिला एक स्टार

Ravi Sahu

Leave a Comment