Sudarshan Today
बदनावर

न.प.स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 10 वी रेंक के साथ मिला एक स्टार

बदनावर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में इस बार जिले ने परचम लहराया

नगर परिषद बदनावर ने इस बार टॉप टेन में अपनी जगह बनाते हुए पूरे प्रदेश की नगर परिषदों में 10 वा स्थान बनाया है जबकि झोन में कुल 295 में से 16वी रेंक बनाई है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी ने बताया की स्वच्छता सर्वेक्षण2022 में नगर परिषद को 6 हजार अंकों में से 4 हजार 8 सो 80 अंक मिले है। विभिन्न चरणों मे हुए सर्वेक्षण में अलग अलग फीडबैक सहित स्वच्छता ऐप, इनोवेशन सहित अनेक चरणों मे हुई उक्त सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 10 वी रैंक बनाई हैं। माननीय मंत्री श्री राजवर्धनसिह दत्तीगांव के नेतृत्व एवं जिला कलेक्टर श्री पंकज जैन के निर्देश व

प्रशासक व अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र कटारे के मार्गदर्शन में नगर परिषद की हमारी टीम ने सतत प्रयास कर यह स्थान बनाया है इसके लिए नगर की जनता का सहयोग व कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम रहा है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर परिषद के सब इंजीनियर सारँग पुराणिक, वीरेन्द्र अलावा,भारत ऊँटवाल, धर्मेंद्र मकवाना,धर्मेंद्र चौहान, अनवर खान,कमलेश पाटीदार, ओम गुजर,सुरेश पाटीदार नरेन्द्र पंवार, योगेश परमार रमजानी व डिवाइन टीम सहित समस्त महिला व पुरुष स्वच्छता मित्र के साथ नगर परिषद की ब्रांड एम्बेसडर ट्रांजेण्डर प्रेरणा, रंजना का योगदान रहा।

नगर परिषद बदनावर की पूरे प्रदेश में 10वी रेंक बनने पर नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीना शेखर यादव,उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह पंवार, पार्षदगण सर्व श्री ,श्रीमती भारती राठौड़,जितेन्द्र शर्मा,श्रीमती अनिता संतोष चौहान,श्रीमती अनिता दीपक जाधव,श्रीमती झँनुबाई शांतिलाल सिर्वी,श्रीमती भागवन्ताबाई शंकरलाल राव,श्री सुखराम देवदा, श्री महिपाल सिह पंवार, श्रीमती अमरीन साजिद खान, श्री जगदीशचंद्र पाटीदार,श्रीमती बबिता चेतन नागल,श्री हरीश माँगलिया, श्रीमती चेनाबाई भेरूलाल डावर एवम विधायक प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र सराफ ने नगर परिषद अधिकारी कर्मचारियों व स्वच्छता मित्रो को इस उपलब्धि पर बधाई दी। हमारे अधिकारी, कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है जो हम यह स्थान बना पाये- *वीरेन्द्र कटारे अनुविभागीय अधिकारी व तत्कालीन प्रशासक

यह स्थान स्वच्छता मित्र व नगर की जनता के सहयोग का परिणाम है आगे और बेहतर करने का प्रयास करेंगे आशाभण्डारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद

Related posts

डाक्टर डे पर होम्योपैथी डॉ. दीपशिखा का सम्मान किया

Ravi Sahu

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा

Ravi Sahu

अनिल लुनिया कांग्रेस उधोग एवं व्यापार प्रकोष्ठ जिला महामंत्री मनोनित

Ravi Sahu

आज निकलेगी कोटेश्वर से बदनावर कावड़ यात्रा   जगह-जगह होगा स्वागत

Ravi Sahu

श्री गणेश व्यायाम शाला की वार्षिक बैठक संपन्न कार्यकारिणी की घोषणा

Ravi Sahu

रंजना ठाकुर के व्यवहार के कारण मतदाताओं ने हराया: श्रीमती पाठक

Ravi Sahu

Leave a Comment