Sudarshan Today
बदनावर

श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिवस श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह हुआ

बदनावर। बखतगढ़ में पाटील परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिवस श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह का आयोजन हुआ जिसे धूमधाम से मनाया गया। भागवत कथा के छठे दिवस व्यास पीठ पर विराजमान कथावाचक बाल व्यास पंडित श्री राघवेन्द्रकृष्ण जी गौर ने रास पंच अध्याय का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि महारास में पांच अध्याय हैं।उनमें गाये जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है वह भव पार हो जाता है उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है।

कथा में भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उधव गोपी संवाद, ऊधव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारका की स्थापना एवं रुक्मणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण पाठ किया गया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने 16 हजार कन्याओं से विवाह कर उनके साथ सुखमय जीवन बिताया भगवान श्रीकृष्ण रूक्मणी के विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया। कथा के दौरान भक्तिमय संगीत ने श्रोताओं को आनंद से परिपूर्ण किया भागवत कथा के छठे दिन कथा स्थल पर रूक्मणी विवाह के आयोजन ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीकृष्ण-रूक्मिणी की वरमाला पर जमकर फूलों की बरसात हुई संस्कार युक्त जीवन जीने से मिलती है मुक्ति कथावाचक ने कहा कि जो व्यक्ति संस्कार युक्त जीवन जीता है वह जीवन में कभी कष्ट नहीं पा सकता। व्यक्ति के दैनिक दिनचर्या के संबंध में उन्होंने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त में उठना दैनिक कार्यों से निर्वत होकर यज्ञ करना, तर्पण करना, प्रतिदिन गाय को रोटी देने के बाद स्वयं भोजन करने वाले व्यक्ति पर ईश्वर सदैव प्रसन्न रहता है। इस अवसर पर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 25 के जनपद प्रतिनिधि श्रीमती आजाद कुवंर सोहन सिंह जादव सहित अन्य श्रद्धालुओं ने महा आरती एवं महा प्रसादी ग्रहण की व नगर में पाटिल परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से धर्म मय वातावरण रहा।

Related posts

बदनावर से सिसोदिया होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार उपचुनाव से सिसोदिया क्षेत्र में है सक्रिय

Ravi Sahu

पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों ने तिरंगा आक्रोश वाहन रैली निकाली

Ravi Sahu

सुबह से ही लग गई कतारे बुजुर्गों को गोद में उठाकर मतदान केंद्र पहुंचे परिवार के सदस्य

Ravi Sahu

स्वामित्त्व योजना से ग्रामीणों को मालिकाना हक मिला है: दत्तीगाँव

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर निकाली प्रभातफेरी

Ravi Sahu

भगवान का स्मरण करना चाहिए क्योंकि जीवन में मनुष्य है और कुछ समय बाद थे हो जाता है:-प.पु. मनीष भैया

Ravi Sahu

Leave a Comment