Sudarshan Today
बदनावर

पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों ने तिरंगा आक्रोश वाहन रैली निकाली

बदनावर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ एवं संयुक्त शिक्षक संघ के बैनर तले तिरंगा आक्रोश वाहन रैली बदनावर नगर के प्रमुख मार्गो से 25 सितम्बर 2022 को दोपहर पश्चात निकाली गई। नवीन अध्यापक शिक्षको की प्रमुख मांगे पुरानी पेंशन लागू करने के लिए,क्रमोन्नति,पदोन्नति,अनुकंपा नियुक्ति एवं गुरुजी वरिष्ठता की मांग को लेकर बदनावर ब्लॉक मुख्यालय पर आक्रोश तिरंगा रैली निकाली गई। रैली बैजनाथ महादेव मंदिर से प्रारंभ कर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए विधायक कार्यालय पहुंची। जहां 2 घंटा धरना देकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के प्रतिनिधि अशोक सोनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन संगीता परमार ने किया आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ओ.पी.राठौर तहसील अध्यक्ष डी.के.सोलंकी,ब्लॉक अध्यक्ष बहादुरसिंह राणावत तहसील प्रभारी सुरेंद्रसिंह सोलंकी जिला सहसंयोजक प्रदीप तिवारी द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया। रैली में ब्लॉक के सैकड़ों साथी तिरंगा लेकर पुरानी पेंशन के नारे लगाकर चल रहे थे। संघ के जिला अध्यक्ष श्री ओ.पी. राठौर ने बताया कि हमारी प्रमुख मांग पुरानी पेंशन क्रमोन्नति,पदोन्नति आदि मांगे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निराकरण नहीं किया जा रहा है। सेकड़ो ज्ञापन,रैली धरना देने के बाद भी हमारी मांगो का निराकरण नही हो पाया है। इसलिए अध्यापक शिक्षक बार-बार आंदोलनरत है। मध्यप्रदेश शासन से मांग है कि अतिशीघ्र पुरानी पेंशन लागू करें अन्यथा सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में हमें सड़क पर उतरना पड़ेगा। सरकार चाहे कितना भी डराए धमकाये हम डरने वाले नहीं है आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल एवं जबलपुर के जिला अध्यक्ष समेत शिक्षकों का निलंबन कर सरकार हमें डराने का प्रयास कर रही है। लेकिन हम हमारी मांगों के निराकरण जब तक न हो तब तक डटे रहेंगे। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रान्त अध्यक्ष शीघ्र आमरण अनशन पर बैठेंगे। रैली ज्ञापन में प्रमुख रूप से प्रह्लाद चौधरी,कैलाश निनामा,राधेश जोशी,मोहनलाल काग,रेखा मण्डलोई, कन्हैयालाल परिहार,सोहन पाटीदार,धन्नालाल मण्डलोई,कृष्णा बेकडा,हुकुमसिंह रघुवंशी,प्रदीप मारू,अशोक तिवारी,कमलेश भारती,भोला बैरागी,राधेश्याम चौरड़िया, महेश निनामा,पदमसिंह अखाड़े,बद्रीलाल खराड़ी,शिवलाल मण्डलोई,महेश निनामा,राधेश्याम डावर, अमरसिंह भाभर,नँदराम वर्मा,मूलचन्द ओसारी,समरथ सूर्यवंशी,अनिल सोलंकी आदि सेकड़ो अध्यापक शिक्षक रैली में शामिल हुये।

Related posts

तिलगारा में नशा मुक्ति का दिया संदेश, विभाग ने लगाई ग्राम चौपाल

Ravi Sahu

श्री हनुमान अष्टमी बडी धूमधाम से मनाई 

Ravi Sahu

स्वर्ण कलश स्थापना महोत्सव रावतसेरी पंवार परिवार लेगा धर्म लाभ

Ravi Sahu

स्वामित्त्व योजना से ग्रामीणों को मालिकाना हक मिला है: दत्तीगाँव

Ravi Sahu

वार्ड क्रमांक 3 से जशोदा महेश पाटीदार पत्रकार ने भरी हुंकार, किया नामांकन दाखिल

Ravi Sahu

आज लगेगा सातरूण्डा कवलका माता में मेला क्षैत्र से जायेगें हजारों श्रद्धालु

Ravi Sahu

Leave a Comment