Sudarshan Today
बैतूल

अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग राज्यपाल के नाम भैंसदेही एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भैंसदेही/मनीष राठौर

भैंसदेही, आठनेर एवं भीमपुर ब्लाक में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार जिला पंचायत सदस्य रामचरण इड़पाचे के नेतृत्व में मप्र आदिवासी विकास परिषद, युवा आदिवासी विकास संगठन एवं समस्त आदिवासी सामाजक संगठन ने राज्यपाल के नाम भैंसदेही एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन के माध्यम से जिला पंचायत सदस्य रामचरण इड़पाचे ने बताया कि अतिवर्षा के कारण भैंसदेही, आठनेर एवं भीमपुर ब्लाक में फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है। पटवारी द्वारा सर्वे करवाकर जल्द से जल्द किसानों को बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए। वहीं आठनेर, भीमपुर एवं भैंसदेही ब्लाक में बारिश के चलते जर्जर हुई आंगनवाड़ी भवन एवं शाला भवनों का सर्वे कराकर मरम्मत कार्य किए जाने की भी मांग की है। इसके अलावा पुलिस, बीजेपी विधायक उमाशंकर द्वारा मध्य प्रदेश सदन में धार जिला आदिवासी विधायक पांचीलाल मेंढा के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है जिससे आदिवासी समाज में आक्रोश है।

मेंढा जलाशय के किसानों को दे पर्याप्त मुआवजा–भैंसदेही एसडीएम को सौंपा ज्ञापन में बताया प्राथमिक शाला, निपान्या विकासखण्ड भैंसदेही में पर्याप्त शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है, जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय लग रहा है। मेंढा जलाशय के किसान जिनकी भूमि डूब क्षेत्र में गई है, उन्हें मुआवजा नहीं मिल पाया है मुआवजा एवं प्रोत्साहन राशि शीघ्र दिलवायी जाये, बिजली बिल एवं महंगाई को कम करवाया जाये, पटवारी दिलीप गुजरे, जो कि आठनेर ब्लाक में विगत 5 वर्षों से अटैच हैं, उन्हें तत्काल हटाकर मूल संस्था चादू तह भैंसदेही में पदस्थ किए जाने की मांग की है।

यह पदाधिकारी रहे शामिल फिल्म अभिनेता जंगल सत्याग्रह के निर्माता निर्देशक प्रदीप उईके युवा आदिवासी विकास संगठन सस्थापक, मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष मुन्नालाल वाड़िवा, आठनेर ब्लाक अध्यक्ष जयचंद सरियाम, मप्र आवि परिषद ब्लाक अध्यक्ष तुलाराम उईके, कार्यवहक अध्यक्ष आठनेर सुभाष उईके, आठनेर सरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष रमेश उईके कोयलारी, मीडिया प्रभारी मिथलेश कवड़े, बीकेडी ब्लाक अध्यक्ष निलेश धुर्वे, चंद्रशेखर सलामे घोड़ंगा, रामदीन कुमरे, उमेश वटके गारगुड़, रामप्रसाद पटेल सरपंच सुकी, भारत कुमरे भीवापुर, सतीश इवने, राम कुमरे सातकुंड,साहदेव विश्वकर्मा, निखिल धुर्वे, मतर सलामे, कार्तिक कुमरे, नंदकिशोर परते,प्रकाश उईके युवा समाज सेवी निम्पन्या, झुगरू गोंड कलाकार, कमल परते सामाजिक कार्यकर्ता, मिथलेश कवड़े आष्टी, बबलू धुर्वे, नंदू आह्के, धारासिंह सलामे, पंजाब आहके, चिरंजीलाल मावस्कर, संजय वाडिवा सरपंच केलबेहरा, दर्शन, सोहन सिंह वरखड़े, कार्तिक कुमरे, पिंटू धुर्वे उपस्थित रहे।

Related posts

सांसद पुत्र एवं युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष योगेश दुर्गादास उइके के नेतृत्व में यूथ कनेक्ट अभियान का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Ravi Sahu

शुभकामनाएँ एवं बधाई सर्व सेन समाज कल्याण एवं विकास समिति की नवनियुक्त घोषणाएँ

rameshwarlakshne

व्यवसायिक दुकान गंज स्थित किरायादार द्वारा दुकान मालिक पर ब्लैकमेल किया जाने का मामला सामने आया है

Ravi Sahu

*स्वच्छता प्रतिष्ठान सम्मान समारोह का परिषद में हुआ आयोजन*

rameshwarlakshne

न्यूरो सर्जन डॉक्टर बनना चाहती है दिव्यांशी, अपने माता-पिता का नाम गौरवान्वित करना पहली प्राथमिकता है

manishtathore

।।श्री विनायकम स्कूल में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी।।

Ravi Sahu

Leave a Comment