Sudarshan Today
बैतूल

*स्वच्छता प्रतिष्ठान सम्मान समारोह का परिषद में हुआ आयोजन*

*स्वच्छता प्रतिष्ठान सम्मान समारोह का परिषद में हुआ आयोजन*
– स्वच्छ प्रतिष्ठान’ सर्वेक्षण अभियान के तहत सोमवार को भैंसदेही नगर परिषद के सभा कक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वेक्षण में चयनित प्रतिष्ठानों को पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिलसिंह ठाकुर , पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष ऋषभदास सावरकर , भाजपा मंडल महा मंत्री दिलीप घोरे , सीएमओ एस के जैन , करूसिंग उईके द्वारा सम्मानित किया गया। यह कवायद स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के लिए थी। सरकार सभी शहरों को कचरा मुक्त बनाने और कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग में सभी नगरीय निकायों को थ्री स्टार रेटिंग दिलाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके लिए 28 जनवरी से 15 दिन का स्वच्छ प्रतिष्ठान अभियान शुरू किया था। जिसके तहत नगर परिषद भैंसदेही द्वारा अलग अलग दल गठित कर नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया था। अभियान में चयनित प्रतिष्ठानों को 14 फरवरी को स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष पाल भाजपा नेता ललित छत्रपाल , योगेश भुस्कुटे , पत्रकार शंकर राय , गजानन असवार के साथ-साथ नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

मिली जानकारी के आधार पर अभियान में शहर के निजी व सरकारी कार्यालय, बैंक, छोटी-बड़ी दुकानें, शोरूम, अस्पताल, दवाखाना, होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल आदि शामिल हैं। स्वच्छ शब्दावली में इन्हें बल्क वेस्ट जनरेटर कहा जाता है। इनके बीच ही स्वच्छ प्रतिस्पर्धा की गई। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रतिष्ठानों को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित करना रहा।

*स्वच्छता का प्रतीक देकर किया सम्मानित*
स्वच्छता प्रतिष्ठान सम्मान समारोह में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने वाले प्रतिष्ठान संचालकों को सम्मान समारोह में यह सम्मान बुलाकर सम्मानित किया गया।विजेता प्रतिष्ठान को निकाय ‘सिंबल आफ क्लीनलीनेस (स्वच्छता का प्रतीक)’ सम्मान देकर सम्मानित किया गया। चयनित दुकानदारों में प्रथम पुरस्कार बस स्टैंड पर स्थित श्रीराम होटल के संचालक अनिल मालवीय , द्वितीय पुरुस्कार फ़ॉर यू मेंस धीतेंद्र महाले , तृतीय पुरुस्कार विनर शूज़ कलेक्शन विनोद डांगे को सम्मान समारोह में उपस्थित जनप्रनिधियो द्वारा सम्मानित किया गया। बता दें कि सर्वेक्षण में अलग-अलग श्रेणी में रैकिंग की गई है।

Related posts

गरबा नृत्य का सुपरहिट शो- श्रीविनायकम गरबा महोत्सव

Ravi Sahu

जुए का मामला बन गया जांच का विषय गायब हुए मासाब बने झल्लार थाने के लिए मुसीबत मासाब को गायब करने में झल्लार पुलिस ने मुख्य भूमिका निभाई है

Ravi Sahu

ताप्ती वार्ड में किया गया अक्षत वितरण कार्यक्रम

Ravi Sahu

गर्लफ्रैंड के साथ घूमने आया युवक सापना में डूबा पुलिस ने गोताखोरों के साथ चलाया रेस्क्यू, अब तक नहीं मिला शव

rameshwarlakshne

गुरु पूर्णिमा पर कुल देवताओं की हुई पूजा डाबली के देवो की साल में 3 बार होती हैं पूजा

Ravi Sahu

सभी पंचों की सहमती से निर्विरोध चुने गए उपसरपंच राकेश लाजीवार

Ravi Sahu

Leave a Comment