Sudarshan Today
बैतूल

सांसद पुत्र एवं युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष योगेश दुर्गादास उइके के नेतृत्व में यूथ कनेक्ट अभियान का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

बैतूल/मनीष राठौर

भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रदेशाध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी के मार्गदर्शन में तथा भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्री वैभव पवार के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश स्तर पर 15 मई से 15 जून तक युथ कनेक्ट का अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत आज बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा के प्रभारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं बैतूल हरदा हरसूद संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री दुर्गादास उइके जी के सुपुत्र श्री योगेश उइके के नेतृत्व में भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर समस्त अतिथियो द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती जी के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री एवं नर्मदापुरम संभाग प्रभारी श्री अमय आप्टे जी उपस्थित हुए जिनका स्वागत श्री योगेश उइके द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।

श्री योगेश उइके ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम युवाओ की प्रतिभाओ को निखारने में सहायक होते है,ऐसे कार्यक्रमो से बच्चे अपनी भाषणकला-वाककला का विस्तार करते है।

ऐसे मंच युवाओ की नेतृत्व क्षमता बढ़ाने में सहायक होते है।इस कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो के प्रदेश मंत्री एवं नर्मदापुरम संभाग प्रभारी श्री अमय आप्टे,जिला प्रभारी श्री रोहित पटेल,जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री भास्कर मगरदे,सांसद पुत्र,युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री योगेश उइके,कार्यक्रम के सहप्रभारी एवं जिला मंत्री श्री आदर्श मालवीय,मंडलाध्यक्ष गण श्री सिद्धार्थ बिहारे,श्री आशीष शुक्ला,श्री दिलीप माधव,श्री आशीष शुक्ला,श्री अंकित वर्मा,श्री दिनेश सिंह के साथ वृहद संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

दामजीपुरा मंडल पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष पंकज आर्य ने घोषित की कार्यकारिणी

asmitakushwaha

गौवंश तस्करों के वाहन राजसात करें,10 साल की सजा का हो प्रावधान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन जी यादव को लिखा पत्र

Ravi Sahu

गणितीय सूत्रों व ज्यामिति आकृतियों से सजा स्कूल 51 हजार खर्च किए, अधिकारियों ने की सराहना गोठाना स्कूल 

Ravi Sahu

जुए का मामला बन गया जांच का विषय गायब हुए मासाब बने झल्लार थाने के लिए मुसीबत मासाब को गायब करने में झल्लार पुलिस ने मुख्य भूमिका निभाई है

Ravi Sahu

सावलमेंढा रेंज के मामला, अँधेरबावड़ी गश्ती दल ने सागौन से लदी मोटर साइकल पकड़ी,अंधेरे में चोर हुए फरार

Ravi Sahu

नपा में अवैध तरीके से किया जा रहा चैंबर का निर्माण ठेकेदारों के बिलों का नहीं हुआ भुगतान

Ravi Sahu

Leave a Comment