Sudarshan Today
बैतूल

गणितीय सूत्रों व ज्यामिति आकृतियों से सजा स्कूल 51 हजार खर्च किए, अधिकारियों ने की सराहना गोठाना स्कूल 

 जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे

बैतूल। हर काम बडा नहीं होता है व्यक्ति यदि ईमानदारी एवं कर्मठता के साथ अपना काम करें तो समाज भी आपके कार्यो का लोहा मानता है। बस एकाग्रता व लगन से मेहनत करने की आवश्यकता होती है और बड़े से बड़ा कार्य भी सरल हो जाता है। ऐसा ही वाकया गौठाना स्कूल में पदस्थ शिक्षक मदनलाल डढोरे के द्वारा अपने वेतन से 51 हजार रूपए की राशि खर्च कर अपने स्कूल को सुंदर बनाकर दिया है। शिक्षक श्री डढोरे ने बताया कि विगत दो वर्षो से कोविड के कारण स्कूल की मरम्मत और पुताई नहीं होने से पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण निर्मित नहीं हो पा रहा था। लगातार अवकाश के दिनों में भी स्कूल की पुताई, मरम्मत, पेंटिंग के साथ-साथ स्कूल की दीवारों पर ज्यामिति आकृतियों एवं गणितीय सूत्र उकेरे गए। जिससे स्कूल परिसर सुंदर लगने लगा। छात्र छात्राओं में गणित के प्रति भय को हटाकर गणित की कठिन अवधारणाओं को सरल तरीके से सीख सके। गणितीय सामान्य ज्ञान उकेरने से बच्चों को विषय की संक्रियाओं के प्रति विशेष रूचि दिख रही है। जिससे सीखने सिखाने की पृकिया सरल हो जाती है । इस अवसर पर संकुल प्राचार्य जीबी पाटनकर व जनशिक्षक नेमीचंद मालवीय ने स्कूल की सुंदरता को देखते हुए कहा कि मरम्मत व पुताई व ज्यामितीय आकृतियो से शाला का वातावरण शिक्षा के और अनुकूल हो गया है। शिक्षक के इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस उल्लेखनीय कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं ने स्वागत करते हुए स्कूल व समाज के लिए नई प्रेरणादायी पहल बताकर अन्य शिक्षकों के लिए अनुकर्णीय बताया।

Related posts

स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन, परेड की सलामी ली

Ravi Sahu

सावलमेंढा बना अभाविप का सम्पर्क केंद्र छात्र हितो पर डाला गया प्रकाश*

rameshwarlakshne

बर्तन सड़क पर रख किया प्रदर्शन, ग्राम पंचायत हाय-हाय की नारेबाजी

rameshwarlakshne

जन्मदिन टीका लगाकर भारतीय संस्कृति के अनुसार किया गया

rameshwarlakshne

बैतूल जिला मुख्यालय पर स्थित कोसमी रेलवे गेट आगामी 7 फरवरी को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा।

rameshwarlakshne

बैतूल विधायक ने जताई नाराजगी नगर पालिका ने पत्र के लिए नहीं दिखाई रुचि 1 साल पहले दी थी 90 कामों की सूची जिला ब्यूरो चीफ अनिल बैतूल

rameshwarlakshne

Leave a Comment