Sudarshan Today
जबलपुरमध्य प्रदेश

एक एकड़ से ज्यादा दायरे में फैला एक वटवृक्ष नाम ही है वटे्श्वर धाम पिपरिया

 

बरेला जबलपुर समिप वटे्श्वर धाम पिपरिया में एक एकड़ से ज्यादा दायरे में एक वटवृक्ष फैला हुआ है जिसमे एक ही वृक्ष से 11 बररोह है प्रत्येक बररोह अपने आप में ही एक विशालकाय वृक्ष का रूप धारण किए हुए है वटवृक्ष के नीचे भगवान श्री राम दूत संकट मोचन अंजनी पुत्र केसरी नंदन पवन पुत्र हनुमान जी का अद्वितीय स्वरूप पैर में शनि देव को दबाए और हाथ में गदा और दूसरे हाथ में चूड़ामणि माता सीता जी के द्वारा भेजी निशानी हृदय में संजोए हुए हैं मान्यता है भगवान जी की मूर्ति उस समय की मानी जाती है जब भगवान श्री राम जी मां सीता की खोज में वन वन भटक रहे थे तब भगवान संकट मोचन जी द्वारा माता सीता खोज कर भेजी गई निशानी चूड़ामणि भगवान श्रीराम जी को दी गई एवं स्थान मे मां जगत जननी जगदम्बा की नो बहनों के साथ हरदोल बाबा भैरों बाबा बरसों पुराना पीपल का वृक्ष के नीचे बड़ी खेरमाई माता शनिदेव विराजमान हैं और बाल योग समिति के बच्चों द्वारा लिखा पौधों से जय श्री राम छोटे-छोटे उद्यान जहां अनेकों औषधि पौधे प्रत्येक वर्ष रोपे जाते हैं वटे्श्वर धाम पुजारी पंडित विजय पांडे, रानू तिवारी ,विवेक तिवारी ,शिवराम साहू, सरपंच राकेश सोनी, मुन्ना, मणिराम ,मोहन, हरगोपाल कुशवाहा,तेजी लाल,सूरज, एवं गांव के अनेकों लोग समिति में मौजूद हैं वटे्श्वर धाम मंदिर का भव्य और दिव्य निर्माण ज़ारी है इस स्थान की मान्यता है जो भी भक्त भगवान जी से मनोकामना की प्रार्थना करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती हैं भगवान जी के दर्शन मात्र से संकटों का निवारण होता है

Related posts

बरही पटवारी के उपर जबलपुर लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही 5000की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

Ravi Sahu

शहर के 19 गंदे नालो के पानी को सीवरेज लाईन मे जोडकर S.T.P ग्राऊंड भेजा जायेगा महापौर और आयुक्त ने अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत स्थलो का किया निरीक्षण   

Ravi Sahu

राजपुर के हाथबेडी में एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को मारा चाकू हाथ और गले मे मारा चाकू लड़की हुई घायल घायल को बड़वानी जिला चिकित्सालय किया रैफर वही घटना के बाद युवक हुए फरार 

Ravi Sahu

कानून की धनिया उड़ते हुए कोटेदार द्वारा घटतौली व दबंगई यह खेल योगी राज में चल रहा है। 

Ravi Sahu

मनावर के समीप शासकिय कन्या प्रथामिक विद्यालय ग्राम गुलाटी के शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन

Ravi Sahu

करोड़ों की लागत से बनी सड़क निर्माण कार्य की खुली पोल

Ravi Sahu

Leave a Comment