Sudarshan Today
बैतूल

*गांव में छाया अंधेरा लोग हो रहे परेशान नही बदला ट्रांसफार्मर*

*डोक्या* जनपद पंचायत भीमपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डोक्या के ग्राम डोक्या में विगत 15 दिनों से नही है बिजली बिजली विभाग द्वारा पूरा बिल वसूली किया गया है। लेकिन लग रहा किसानों को हो रही परेशानी से बिजली विभाग को मतलब नहीं है, ट्रांसफार्मर के खराब होने की खबर लाइन मेन को दी थी उन्होंने ऊपर से आदेश की बात कही, फिर भी अब तक नही बदला गया ग्रामीण एवम किसानों द्वारा मोटर पम्प के बिल राशि समय पर भुगतान करते आए है, फिर भी खराब ट्रांसफार्मर नही बदला गया ग्रामीणों की फसल सूख रही है एव गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। बिजली न होने के कारण किसान एवं ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्प लाइन का सहारा लिया गया जिसके बाद भी बिजली विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई कल दिनांक 24/12/2022 दिन शनिवार को किसानों द्वारा बिजली विभाग खेड़ी सावलीगढ़ पहुंच कर बिजली कार्यालय में अपनी समस्या बताई लेकिन ग्रामीणों का कहना है की हमारी कोई सुनवाई नही की गई विभागीय अधिकारियो का कहना है की सीएम हेल्पलाइन से ठीक कराओ हम क्या करे। किसानों के हितेसी शिवराज जी की सरकार भी चुप्पी साधे बैठी है अब किसान लाचार बेबस नजर आ रहे है, किसानो के साथ हो रहे बिजली विभाग के अत्याचार को लेकर किसानों में आक्रोश है और किसानों का कहना है यदि अगले 2 दिन तक तक बिजली मुहैया नही करवाई जाती है तो कलेक्ट्रेट के सामने उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related posts

आनंद, उल्लास, उत्साह के पर्व होली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

rameshwarlakshne

लाडो अभियान पहुंचा जिला कच्छ,गुजरात (प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार कर रहे बैतूल के – युवा अनिल यादव)

Ravi Sahu

भास्कर के जन्मदिन को सेवा दिवस के रुप में मनाया

rameshwarlakshne

गोवंश तस्करी कर रहा एक और वाहन पकड़ाया, ठूंस-ठूंस कर भरे थे 8 मवेशी, दम घुटने से चार की हुई मौत

Ravi Sahu

सरकारी स्कूलों में कैसे सुधरेगी शिक्षा की क्वालिटी जब गायब मिले आधे शिक्षक

asmitakushwaha

विश्व कैंसर दिवस पर श्री विनायकम स्कूल में संगोष्ठी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

rameshwarlakshne

Leave a Comment