Sudarshan Today
बैतूल

चेतना अभियान के अंर्तगत जागरूकता रैली व शपथ ग्रहण

बैतूल मनीष राठौर

शारदेय नवरात्रि में चेतना अभियान के पांचवे दिन निकाली जागरूकता रैली । जिसमे शासकीय उत्कृष्ट उच्च. माध्य.विद्यालय बैतूल, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्च. माध्य. विद्यालय बैतूल बाजार, शासकीय कन्या उच्च.माध्य.विद्यालय गंज बैतूल के छात्र उपस्थित रहे । रैली

तीनो स्कूलों से निकलकर बैतूल की गलियों व मोहल्लों से होते हुए, मानव दुर्व्यापार के प्रति स्लोगन बोलते हुए संयुक्त कलेक्टर कार्यालय, महिला बाल विकास, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से होते हुए बस स्टैंड तक आयी । बस स्टैंड पर अनेक बस ड्रायवर ऑटो चालक व बैतूल के गणमान्य व्यक्तियों सहित आमजन भी उपस्थित रहे । बस स्टैंड बैतूल पर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी गौर द्वारा मानव दुर्व्यापार के नए-नए ट्रेड बताए कि किस प्रकार से मानव तस्कर छोटे – छोेटे बच्चो को बहला फुसलाकर, प्रलोबन देकर , प्रेम- प्रसंग का जाल बिछाकर, नौकरी का झांसा देकर आदि प्रकार से बच्चो की तस्करी करते है । और बताया कि नए लोगो की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करे, अनजान व्यक्तियों पर भरोसा ना करे, ना ही लिफ्ट ले ।

विपरीत परिस्थितियों से बचने हेतु चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस डायल 100, महिला हेल्पलाइन 1090 भी बताए ।

छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जुडो -कराटे सीखने का संदेश दिया । और छात्रों से तात्कालिक परेशानिया पूछी जिस पर, छात्राओं ने कुछ क्षेत्र में बिजली का अभाव बताया गया , जिसे नोट कर व्यवस्था हेतु कहा गया ।

अंत मे उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी गौर ने छात्रों, ट्रैफिक पुलिस, स्वयंसेवी संस्थाएं, बस ड्राइवर, ऑटो चालक, दुकानदारों , गणमान्य व्यक्ति व बस स्टैंड पर स्थित सभी व्यक्तियों को मानव दुर्व्यापार के प्रति शपथ दिलाई । और उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी गौर द्वारा ऑटो व बस स्टैंड पर पोस्टर भी लगाए गए ।

आज के आयोजन में असिस्टेन कलेक्टर श्री दिव्यांश , उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी गौर, कोठी बाजार थाने से उप निरीक्षक कविता नागवंशी, गंज थाने से उप निरीक्षक जागृति साहू, ट्रैफिक पुलिस, आवाज जिला समन्वयक भूपेंद्र लोखंडे, चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता, जन साहस जिला समन्वयक पल्लवी टाकरकर उपस्थित रहे ।

 

रैली का आयोजन मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव , पुलिस विभाग व आवाज द्वारा किया गया ।

Related posts

भैंसदेही महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़

rameshwarlakshne

बैतूल जिले की भैंसदेही ब्लाक व भीमपुर ब्लॉक के राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के भीमपुर ब्लॉक के अध्यक्ष श्री श्याम आर्य ओमकारेश्वर के नेतृत्व में उज्जैन नर्मदा जल भर कर कावड़िया ने पदयात्रा से किया बाबा महाकाल का अभिषेक

Ravi Sahu

सडक़ दुर्घटनाएं रोकने के लिए तमाम सुरक्षात्मक उपाय अपनाए जाएं

Ravi Sahu

3 चोरों की हुई पहचान; जयस ने की गिरफ्तारी की मांग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात

asmitakushwaha

जायलो, टवेरा ,बोलेरो सवारी वाहन से होती हे गोवंश की तस्करी, 40 किमी पीछा कर बरसते पानी में आधी रात को पकड़ा, ठूंस-ठूंस कर भरी थी 7 गाय

Ravi Sahu

manishtathore

Leave a Comment