Sudarshan Today
बैतूल

जायलो, टवेरा ,बोलेरो सवारी वाहन से होती हे गोवंश की तस्करी, 40 किमी पीछा कर बरसते पानी में आधी रात को पकड़ा, ठूंस-ठूंस कर भरी थी 7 गाय

बैतूल मनीष राठौर

शाहपुर -जिले में गौवंश तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। राष्ट्रीय हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि जायलो सवारी गाड़ी में गौवंश की तस्करी की जा रही है। कार्यकर्ताओं ने 40 किमी पीछा कर गौवंश से भरी गाड़ी को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि रविवार की रात करीब 2 बजे सूचना मिली थी कि एमएच-14-बीए-6167 वाहन में सीताडोंगरी गांव से गौवंश भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने चिचोली मार्ग पर गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्करों ने वाहन तेजी से भगाते हुए लेकर गए। हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ा। जायलो वाहन में ठूंस-ठूंसकर गौवंश को भरा हुआ पाया । 7 नग गौवंश बरामद किए है। मध्य भारत प्रांतीय अध्यक्ष पवन मालवीय ने बताया कि इसके पहले भी गौवंश से भरी टवेरा को भी बैतूल बाजार थाना अंतर्गत एक घटना 17 मई देर रात 3:00 बजे की भी थी जहा टवेरा सवारी वाहन में ठूंस-ठूंस कर 8 मवेशी भरे थे। इनमें 4 की दम घुटने से मौत हो गई। थी गोवंश की तस्करी पर रोक नहीं लगने से खफा आर एच एस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने धरने पर बैठने का ऐलान किया था

विश्व हिन्दू संगठन के सदस्यों को जानकारी मिली थी कि एक सफेद रंग की टवेरा गाड़ी क्रमांक एम एच-12/एस टी-2290 पाढर की ओर से बैतूल फोरलेन होते हुए महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाई जा रही थी। उसमें गोवंश भरे थे।

वही गौरतलब हो कि शाहपुर थाना अंतर्गत देशावाडी़ गांव से भी बोलेरो सवारी गाड़ी क्र MH30P1912 में 06 नग गोवंश तस्कारी होते हुए धाड़गांव में पकड़ी गई थी। जिसमें वही तीन आरोपियों के नाम सामने आ रहे थे परंतु शाहपुर पुलिस द्वारा भी मामले को गोलमोल कर धाराओं में राहत दिला कर आरोपियों से सांठगांठ कर फरार होने की सलाह देकर मामले को दबा दिया गया जिसमें एक एसआई का नाम सामने आ रहा है । जो गोवंश के मामलों में लिप्त है।विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाम गुप्त रखने के हवाले पर ग्रामीण ने बताया कि 3:30 से 4:00 बजे के लगभग ग्रामीणों ने उक्त वाहन में मवेशी भरने वाले एक युवक को पकड़ कर रखा था जिसे पुलिस के हवाले किया पुलिस द्वारा उसे स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया वह उपचार के दौरान उसे जाने दिया गया जिसकी जानकारी पुलिस रिकॉर्ड में जीरो है पुलिस से पूछने पर पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों पर मामला बनाया जा रहा है। मामले की जांच की जाए तो मजदूर वर्ग का एक व्यक्ति जिसका नाम आशीष नागवंशी है जिसे पूछताछ करने पर सारे आरोपी सामने आ सकते हैं। पर पुलिस द्वारा यह सब ना करते हुए अज्ञात के ऊपर मामला क्यों बनाया जा है। जिसमें पुलिस रिकॉर्ड में सभी आरोपी के नाम मौजूद है जग जाहिर है कि गोवंश के मामले में देशावाड़ी के तीन युवक गोवंश के कार्य में लिप्त है गौरतलब हो कि कई बार गाड़ियां तो पकड़ाई पर लेन-देन का मामला सामने आया और आरोपी आज भी सामने नहीं आए हैं। जो आज भी देशावाड़ी गांव में बेखौफ घूमता हुए नजर आते हैं।

जवाबदार अधिकारी का क्या कहना बैतूल बाजार थाने से दल के साथ देशावाडी गांव गए थे वहां तलाश करने पर वह तीनों नहीं मिले

ए एस आई जुगल किशोर मैं ऑन द वे हूं थाने में नहीं हूं थाने पहुंचकर ही कुछ जवाब दे पाऊंगा इसके बारे में मुझे अभी कोई जानकारी नहीं है

थाना प्रभारी शाहपुर शिवनारायण मुकाती

Related posts

मुख्य मार्ग से सब्जी बाजार हटाकर प्राइमरी स्कूल की खाली जगह पर शिफ्ट करने की मांग

Ravi Sahu

नई नगर परिषद शाहपुर में भाजपा के नगर परिषद चुनाव में आये मात्र 4 पार्षद ट्रेन स्टॉपेज ना करवा पाना भाजपा को पड़ा भारी

Ravi Sahu

रीछ के हमले से ग्रामीण हुए बुरी तरह से घायल

manishtathore

सेकंड हैंड वाहन विक्रय के विवाद में जान से मारने की धमकी देने का आरोप, आवेदक ने तीन के खिलाफ नामजद की शिकायत

Ravi Sahu

भास्कर के जन्मदिन को सेवा दिवस के रुप में मनाया

rameshwarlakshne

*बलदेव जी पाटनकर (यादव) निर्विरोध बने रानिया गवली समाज संगठन बैतूल के जिला अध्यक्ष

manishtathore

Leave a Comment