Sudarshan Today
बैतूल

सेकंड हैंड वाहन विक्रय के विवाद में जान से मारने की धमकी देने का आरोप, आवेदक ने तीन के खिलाफ नामजद की शिकायत

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे

बैतूल। सेकंड हैंड वाहन विक्रय के विवाद में जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आवेदक ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर तत्काल कार्यवाही की मांग की है।आवेदक अशोक कुमार छिपने ने बताया कि वह पेशे से सेकेंड हैंड वाहनों का डीलर है। अनावेदक कृष्णकांत गावंडे को उन्होंने नवम्बर 2023 में सफेद रंग की टाटा आर्या क्रमांक एमपी 04 सीएम 7867 वाहन 2 लाख 80 हजार रूपए में विक्रय किया था। जिसके एवज में कृष्णकांत गावंडे ने 50 हजार रूपए नगद दे दिए और शेष 2 लाख 30 हजार रूपए में से 1 लाख 50 हजार रूपए श्रीराम फाईनेंस से अपने छोटे भाई नरेन्द्र गावंडे के नाम से फाईनेंस करवा लिए। इसके बाद नरेन्द्र गावंडे के नाम से गाड़ी ट्रांसफर और एचपी करवा दी गई। गाड़ी नाम पर हुई है तब से क्रेता ने फोन उठाना बंद कर दिया है और मैसेज का जवाब नहीं दे रहें हैं। आवेदक का कहना है कि उन्हें फाईनेंस की राशि नहीं मिली है। 17 अप्रैल 2024 को रात्रि करीब 9 बजे कृष्णकांत गावंडे कारगिल चौक पर मिला तो उन्होंने राशि देने का अनुरोध किया। इस पर कृष्णकांत भड़क गया और भद्दी गालियां देते हुए मारपीट करने लगा। ट्रक से उड़वाने और जान से मारने की धमकी दी। आवेदक ने बताया कि घटना के समय उनके साथ पत्नी और बच्चा था, विवाद के चलते वह सहम गए, बीच बचाव में आए तो कृष्णकांत ने उनके साथ भी झूमाझटकी की। विवाद को देखकर वहां कुछ लोग आ गए उन्हें देखकर कृष्णकांत ने वाहन की चाबी सौंप दी। जिसके बाद वे वाहन लेकर घर आ गए और टीआई के कहने पर उन्होंने वाहन को थाने में खड़ा कर दिया। आवेदक का आरोप है कि अब कृष्णकांत अपने भाईयों के साथ समझौते का दबाव बना रहा है। आवेदक अशोक कुमार छिपने ने कृष्णकांत, नरेन्द्र और भवानी गावंडे के खिलाफ नामजद शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

सरपंच और सचिव की मनमानी से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

rameshwarlakshne

आनंद, उल्लास, उत्साह के पर्व होली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

rameshwarlakshne

विधायक ब्रह्मा भलावी ने किया सप्ताहिक बाजार का शुभारंभ

Ravi Sahu

शाहपुर की निशि भी कहलाएगी मणिकर्णिका माचना नदी के किनारे संचालित करती है टी स्टॉल

Ravi Sahu

पुलिस द्वारा पकडे गए ट्रक को स्टेट हाईवे पर विजयग्राम के पास ट्रक को पकड़ा , हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए है

manishtathore

बिना प्रस्ताव ग्राम पंचायत के खाते से डेढ़ लाख का आहरण

Ravi Sahu

Leave a Comment