Sudarshan Today
बैतूल

विधायक ब्रह्मा भलावी ने किया सप्ताहिक बाजार का शुभारंभ

बैतूल/मनीष राठौर

शाहपुर – जनपद पंचायत कि ग्राम पंचायत देशावाड़ी में सरपंच सचिव उपसरपंच जनपद सदस्य की मदद से ग्राम पंचायत में हाट बाजार स्वीकृत हुआ विधायक ब्रह्मा भलावी ने गुजरी बाजार का शुभारंभ रविवार को किया प्रत्येक रविवार को हाट बाजार लगाना तय किया गया जिसके पहले हफ्ते में ही काफी मात्रा में व्यापारी अपनी दुकाने लेकर पहुंचे अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक ब्रह्मा भलावी ने कहा की रविवार बाजार के लिए अच्छा दिन है रविवार को आसपास मै कोई बाजार नहीं होते है जिससे व्यापारियों के लिए 1 दिन रविवार भी व्यापार करने का दिन बड़ा है बरेठा से 4 किलोमीटर की दूरी पर बरेठा सारणी मुख्य रोड पर होने से व्यापारियों को सुविधा होगी देशावाडी मैं गुजरी बाजार लगने से इस क्षेत्र के किसानों को भी इस गुजरी बाजार का फायदा मिलेगा यहां आजू बाजू के गांव में काफी मात्रा में किसान जो सब्जी की खेती करते हैं जिन्हें रोज सब्जी बेचने के लिए फेरी लगाकर अपनी सब्जियां बेचते थे वह अब अपनी सब्जियां रविवार इस हाट बाजार देशावाडी में भी बेच पाएंगे रविवार को आसपास के क्षेत्र में कोई भी बाजार नहीं था बुधवार को शाहपुर मंगलवार और शनिवार को घोड़ाडोंगरी और रविवार को देशावाडी में यहां के क्षेत्रवासियों को अब हफ्ते में 4 दिन ताजी सब्जियां मिल सकेंगी और सारी सुविधाएं गांव में ही मिल सकेगी इससे क्षेत्र का भी विकास होगा काफी मात्रा में लोगों की आवाहजाहि देशावाडी ग्राम में होगी बाजार होने से स्थानीय व्यापारियों को भी भरपूर फायदा मिलेगा । सरपंच कमल धुर्वे ने कहा कि इस गांव में बाजार खुलना काफी सराहनीय है। यहाँ पे हरी सब्जियां मिठाई मसाला गारमेंट जैसी कुछ विशेष चीजों के लिए दूर दूर से ग्राहक आएंगे और यह स्थल काफी लम्बा होते चला जायेगा।

वहीं जनपद सदस्य कपूरीया हनोते ने समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कदम उठाकर जनहित में बहुत बड़ा कार्य किया गया है। निश्चित तौर पर हर तबके को लाभ मिलेगा। उपसरपंच राकेश लाजीवार ने कहा कि बाजार शुरू करने के पीछे का उद्देश्य यह है कि सप्ताह में एक दिन छुट्टी का दिन रविवार को शाम में लोग बाजार आएं और सस्ते दर पर अच्छी चीजों का खरीददारी करें।वैसे शहरी बाजार में सामान भी महंगा होता है और ताजा मिलना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन इस छोटे से बाजार में छोटे छोटे दुकानदारों के माध्यम से सभी तरह का सामान सस्ते दर पर उपलब्ध मिलेगा। बाजार के माध्यम से कई लोगों को रोजगार मिलेगा। मौके पर विधायक ब्रह्मा भलावी, सरपंच कमल धुर्वे, उपसरपंच राकेश लाजीवार जनपद सदस्य कपूरीया हनोते, समस्त पंचगण और आदि ग्रामवासी मोजूद थे

Related posts

प्रवीण गुगनानी बने कमल पुष्प अभियान के नर्मदापुर संभाग प्रभारी

rameshwarlakshne

जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित हो रहीं नल-जल योजनाओं की गुणवत्ता का परीक्षण करवाया जाए*- सांसद श्री डीडी उइके रामेशवर लक्षणे बैतूल

rameshwarlakshne

श्रृंखला कार्यक्रम का जिला स्तरीय सम्मान समारोह सांसद श्री डीडी उइके ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को किया सम्मानित

Ravi Sahu

निष्पक्ष जाँचकर दोषियों के ऊपर भारतीय दण्ड विधान की धारा के तहत कार्यवाही हेतु राज्यपाल महामहिम जी के नाम ज्ञापन सौपा

manishtathore

*ग्राम रेणुकाखापा में पति-पत्नि के दौहरे हत्याकांड का पर्दाफाश

manishtathore

युवा गांव-गांव जाकर नुक्कड़-नाटक से बाल तस्करी के प्रति बढ़ा रहे जागरुकता

manishtathore

Leave a Comment