Sudarshan Today
Otherबैतूल

*ग्राम रेणुकाखापा में पति-पत्नि के दौहरे हत्याकांड का पर्दाफाश

*ग्राम रेणुकाखापा में पति-पत्नि के दौहरे हत्याकांड का पर्दाफाश*

भैंसदेही/कमलेश कावड़कर

 

 

भैंसदेही दिनांक 09.08.2022 को डायल 100 की सूचना पर थाना प्रभारी भैसदेही मय स्टाफ के ग्राम रेणुकाखापा पहुचे थे ग्राम के भगवंतराव इवने का शव उसके खेत के पास नाले में पड़ा मिला था तथा भगवंतराव की पत्नि श्रीमती कमलाबाई का शव खेत में पड़ा मिला था दोनो पति पत्नि को छाती व पेट में धारदार हथियारों की गंभीर चोटे थी तथा बदन पर अन्य मूंदी चोटे थी। फरियादी पृथ्वीराज इवने की रिपोर्ट पर थाना भैसदेही में अपराध क्र.333/2022 धारा 302,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण दोहरी हत्या का गंभीर प्रकरण था श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये थे। प्रकरण में नामजद संदेही वासु धुर्वे पिता ओझा धुर्वे एवं उसके पुत्र विधि विरुध्द बालक अरुण पिता वासु धुर्वे ने गहन पूछताछ पर भगवंतराव एवं उसकी पत्नि कमलाबाई की हत्या करना स्वीकार किया पूछताछ पर उपरोक्त दोनो आरोपीयो ने बताया कि मृतक की पत्नि मृतिका कमलाबाई खेत की मेड़ पर जानवर चरा रही थी. इस बात पर झगड़ा हुआ था और आरोपी वासु धुर्वे एवं उसके विधि विरुध्द बालक द्वारा धारदार चाकू एवं डण्डे से मारपीट कर भगवंतराव एवं उसकी पत्नि की हत्या कर दी थी। आज दिनांक 13.08.2022 को आरोपी आरोपी वासु धुर्वे एवं उसके विधि विरुध्द बालक को विधिवत गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं डण्डा जप्त कर लिया गया है। आरोपीयों की गिरफ्तारी में निरी. सतीश कुमार अंधवान उनि. जी. एस. मण्डलोई, सउनि. हरिनारायणयादव, प्रआर. 322 अजय भल्लावी, आर. 650 उज्जवल, 22 छोटेलाल ,426 मनोज 314 राजू उइके 560 सुधाकर 111 विनोद अस्तरे एवं मआर. 616 प्रिया चालक आर.89 सतीश के महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related posts

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ पाढर निमपानी जस्सी ढाबे के पास भोपाल से बेतूल आ रही वर्मा बस में लगी भीषण आग

rameshwarlakshne

विकसित भारत यात्रा में मुख्य अतिथि आज्ञाराम बघेल ने बताई मोदी सरकार की योजनाओं की गारंटी

Ravi Sahu

कलेक्टर एवं एसपी ने तेंदूखेड़ा के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

आज किल्लौद आएंगे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उत्तम राज नारायण सिंह पुरनी 

Ravi Sahu

वन सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला आयोजित, डीएफओ ने लोगों को जंगल बचाने को लेकर किया जागरूक

Ravi Sahu

फायर सेफ्टी संबंधी जांच के लिये संयुक्त दल गठित

Ravi Sahu

Leave a Comment