Sudarshan Today
बैतूल

सरपंच और सचिव की मनमानी से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

*लोकेशन=* *बैतूल मध्य प्रदेश*
*रमेशवर लक्षणे बैतूल *

* सरपंच और सचिव की मनमानी से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

* ग्राम जोगली के सचिव और सरपंच ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी नहीं देते। अपने चहेतों को छोड़ कर अन्य लोगों को गुमराह कर रहे हैं। पंचायत में रोजगार नहीं मिलने से कई युवा बड़े शहरों में मजदूरी कर रहे हैं। राशनकार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, वृद्धा पेंशन आदि के लिए ग्रामीण जूझ रहे हैं। सचिव कभी कभी ही पंचायत में दर्शन देने आते हैं
कई बार ज्ञापन देने के बाद भी ग्राम जोगली मे किसान के खेत पर जाने वाले मार्ग नही सुधार हुए ना ही बने है ऐसे में किसान अपनी रोज की परेशानी से बहुत ही दुखी है तहसीलदार बदल गए , विधायक बदल गए, सांसद, बदल गए, गाव के सरपंच, सचिव बदल गए पर किसानों की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ
ग्रामीण हौसीलाल गंगारे का कहना है हनुमान मंदिर जोगली से जोगली जलाशय तक जाने वाली किसान खेत सड़क के लिए 2004 से ज्ञापन और आवेदन दे रहे है सड़क 20 फिट चौडी है पर आज इसकी चौड़ाई 5 फिट बची है सांसद, विधायक, तहसीलदार, और पंचायत को बताते आ रहे हैं पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जब भी चुनाव आते है जब यह मुद्दा उठता है और फिर बंद हो जाता है किसान परेशान रहता है
गिरधर वानखेडे, चन्द्रकिशोर गंगारे ने बताया की जोगली से करमनाला पहुच मार्ग इतना खराब है की पैदल चलना मुश्किल है फिर भी कोई सुनवाही नहीं हो रही है ऐसे मे किसान अपनी परेशानी किसको बताए और अपनी समस्या का हल निकाले किसान की समस्या पर सरपंच सचिव द्वारा ध्यान नहीं दीया जा रहा है ग्राम जोगली की समस्या और अतिक्रमन की समस्या को लेकर तहसीलदार जी को ज्ञापन दिया है
वही जोगली ग्रामीण जन का कहना है की पंचायत में बारी भ्रष्टाचार भी हो रहा है गाँव में 14 वे वित के तहत जोगली में रौशनी के लिए 2020 मे 8 लाख 35 हजार करीब गाँव को रोशन करने के लिए लगाएं गए हैं पर आज दिनांक तक गाँव की स्टेट लाईट पंचायत ने चालू नहीं कराई है गाँव में केबल और लाईट लगाई हैं ओ भी हल्की वाली लगाई हैं ग्राम वासियों ने कलेक्टर साहब से निवेदन क्या है की गाँव की स्टेट लाईट की जाँच कर गाँव की लाईट चालू करवाए और 8 लाख 35 हजार जो भ्रष्टाचार की भेट चड गए हैं उसकी जांच कर वसूली की जाए करना
*आवेदक करता मैं शामिल ग्रामवासी*
हौसीलाल गंगारे, अजय ठाकुर , किस्नु गंगारे, खुशीलाल धर्वे ,मनिष गंगारे ,राजेन्द्र रावते बडी संख्या मे लोग सामिल हुए

Related posts

पीएम आवास की जानकारी मांगने पर सहायक सचिव में ग्रामीण को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल विडियो सिरडी ग्राम की घटना,ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Ravi Sahu

4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस विशेष

asmitakushwaha

*गांव में छाया अंधेरा लोग हो रहे परेशान नही बदला ट्रांसफार्मर*

rameshwarlakshne

पेंशनर दिवस पर किया 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान

rameshwarlakshne

मुख्य मार्ग से सब्जी बाजार हटाकर प्राइमरी स्कूल की खाली जगह पर शिफ्ट करने की मांग

Ravi Sahu

संगीता सिंह राजपूत प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा उत्तराखंड, सुनील कुमार पांडेय प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड एवं मुकेश सिंह तोमर मध्य प्रदेश संगठन महामंत्री मनोनीत

Ravi Sahu

Leave a Comment