नीमच/ मनासा/सुदर्शन टुडे/नरेंद्र राठौड़
जिला व सत्र न्यायधीश महोदय श्री सुशांतजी हुदार नीमच के मार्गदर्शन मे, जिला व सत्र न्यायधीश महोदय श्री सतीशजी मालवीय मनासा व अन्य न्यायधीश महोदय के मार्गदर्शन मे अभिभाषक संघ मनासा के अध्यक्ष श्री दीपकजी गेहलोद सचिव श्री जीतेन्द्र गुलाटी मनासा द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच के सहयोग से अभिभाषक संघ मनासा द्वारा दिनांक 27 अप्रेल 2024 को निःशुल्क नेत्र परिषण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अधिवक्ता व पक्षकार तथा मनासा नगर कि धर्मप्रेमी जनता द्वारा लाभ लिया.