Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

 हरदा , टंडन जी ज्वेलर्स द्वारा फर्जी बिल देकर मिलावटी सोने की बेची अंगुठी, जनसुनवाई में पीडित ने दो बार की शिकायत

हरदा जिला हरदा से धीरज वर्मा की रिपोर्ट

हरदा। शहर में सराफा व्यापारियों द्वारा ग्राहकों को मिलावटी सेाने के आभूूषण ग्राहको को बेचने का कार्य बदस्तुर जारी है। जनसुवाई में पूर्व में शिकायत पर कार्यवाही नहीं होने से परेशान ठगी के शिकार पीड़ित कपिल शर्मा ने मंगलवार को जनसुनवाई में पुनः शिकायत की है। उन्होंने बताया कि टंडनजी ज्वेलर्स गणेश चौक शीतला माता मंदिर रोड द्वारा सोने के आभूषण में तांबा, जिंक सहित अन्य धातु की मिलावट कर बेचा गया। उन्होंने बताया कि टंडनजी ज्वेलर्स से एक सोने के अंगूठी 7/12/2021 को क्रय की थी। जिसका वजन 2.870 ग्राम थी। सोने की अंगूठी 14200/- रुपये में क्रय की थी। इसके लिए दुकान संचालक को 5200/- नकद तथा शेष राशि 9000/- रुपये खाते में डाले थे। इसके लिए एक स्टीमेट का बिल भी दुकान संचालक ने दिया है। यह, कि सोने के आभूषण में मिलावट की खबरें सामने आने के बाद मैंने अपनी सोने की अंगूठी की जांच इंदौर से करवाई तो पता चला कि टंडनजी ज्वेलर्स से क्रय की गई सोने की अंगूठी में तांबा, जिंक, केडियम की मिलावट 11 प्रतिशत की गई है। उन्होंने बताया कि सिर्फ 89 प्रतिशत सोना है बाकी 11 प्रतिशत की मिलावट अन्य धातु की गई है। लेकिन आवेदनकर्ता को 2.870 ग्राम सोना बताकर अंगुठी बेची गई तथा पूरे रुपये भी सोने के लिए गए है। जिसकी शिकायत के बाद सिविल लाइन थाने में उनके बयान भी दर्ज किये गए। उन्हेांने बताया कि पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बिल की जांच जी0एस0टी अधिकारी से करवाने की मांग की है तथा इसकी शिकायत उन्हेांने भारतीय मानक ब्यूरों कार्यालय भोपाल में भी की गई।

Related posts

बढ़ते अपराध और असंतुलित होता समाज

Ravi Sahu

स्लग ग्राम पंचायत मांडवला क्षेत्र में पर्यावरण चेतना अभियान पोस्टर सार्वजनिक स्थानों लगाऐ

Ravi Sahu

सागर के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष (किसान मोर्चा) ने ली ओबीसी महासभा की सदस्यता

Ravi Sahu

हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारपुर में मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत निकाली गई अमृत कलश यात्रा

Ravi Sahu

वनों के संरक्षण एवं विकास हेतु बहुत प्रयास

Ravi Sahu

महिला कर्मचारियों ने संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के सुरक्षा की मॉकडिल के माध्यम से उठाई जिम्मेवारी आपाताकाल की स्थिति में आग बुझाने का दिया गया प्रशिक्षण

asmitakushwaha

Leave a Comment