Sudarshan Today
MANDLAमध्य प्रदेश

हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारपुर में मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत निकाली गई अमृत कलश यात्रा

 

 

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

 

मंडला। कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार युवा कार्यक्रम विभाग , राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभाग शास्त्री भवन नई दिल्ली दिनांक 29 सितंबर 2023 के परिपालन में एवं लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर में आज दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत विद्यालय के प्राचार्य श्री जे एस उइके के मार्गदर्शन एवं प्रभारी प्राचार्य जय बैरागी के विशेष सहयोग से तथा कार्यक्रम अधिकारी पी टी आई अशोक वरकड़े के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया ।

 

विद्यालय द्वारा निकाली गई अमृत कलश यात्रा में विद्यालय के शिक्षक और छात्र छात्राओं के द्वारा अपने अपने घरों से थोड़ी थोड़ी मिट्टी और चावल लाया गया था जिसे विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जय बैरागी , प्रधानपाठक रामनाथ गर्ग ने मिट्टी को एकत्रित कर विधिवत कलश यात्रा का शुभारंभ किया । अमृत कलश यात्रा विद्यालय से निकल कर ग्राम से गुजरते हुए ग्राम पंचायत सिंगारपुर तक निकली गई । जिसमें ग्राम पंचायत सिंगारपुर के उपसरपंच राजेश चक्रवर्ती और सचिव गोपाल धुर्वे के द्वारा अमृत कलश यात्रा में सम्मिलित होते हुए अमृत कलश में ग्राम की मिट्टी को विधिवत रूप से कलश में रखा ।

 

कार्यक्रम अधिकारी अशोक वरकड़े के द्वारा अमृत कलश यात्रा का उद्देश्य और प्रयोजन के विषय में जानकारी दी गई । अमृत कलश यात्रा में शिक्षक महेश सरोते , सरला चौधरी , आसिफ खान , हेमंत वरकड़े , मुरली पटेल , लवकेश कुर्मेश्वर , देवेंद्र मार्को , चंद्र सिंह मसराम , नीतू श्रीवास , पूजा बर्मन , भाग सिंह उर्वे , वैशाली बोरकर , चित्ररेखा नगपुरे , सुलेखा चक्रवर्ती और विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

नगर परिषद में रखें लाइव प्रसारण में हितग्राहियों ने लिया हिस्सा

sapnarajput

ग्राम पंचायत केवलारी रैयत मै नल जल का लाभ न मिलने से ग्रामीण परेशान*ग्राम पंचायत केवलारी रैयत मै नल जल का लाभ न मिलने से ग्रामीण परेशान*

Ravi Sahu

मां रामेश्वरी धाम से काली नूत्य बाजे गाजे के साथ आज निकलेगा ज्वारा जूलूस

Ravi Sahu

महिलाओं और बच्चों पर होने वाले लेंगींक हिंसा कि रोकथामके लिए आयोजन

Ravi Sahu

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इस तरह से मिलेगा लाभ

Ravi Sahu

पत्रकारों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी

Ravi Sahu

Leave a Comment