Sudarshan Today
DAMOHमध्य प्रदेश

टाइपिंग के अवैध अभिलेख प्रस्तुति के आधार पर सालों से लाभ ले रहा लेखापाल

संवाददाता रानू जावेद खान
जवेरा दमोह

संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तेजगढ़ में 17 साल से लगातार पदस्थ लेखापाल श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत ने वर्ष 2001 में अपने सेवा अभिलेख में हिंदी टायपिंग परीक्षा अक्टूबर 1999 योग्यता संबंधी जो अभिलेख पेश करके इसके आधार पर नियमित वेतन वृद्धि आदि वित्तीय लाभ लिया है वह अभिलेख अवैध व नकली होने का मामला उजागर हुआ है चूंकि ये अभिलेख मूल अभिलेख का फोटो – प्रिंट ना होकर उस दौर जैसा है जिस दौर में फोटो कॉपी मशीन ही अस्तित्व – चलन में नहीं आई थी और यदि लाभार्थी से इसी अभिलेख की मूल प्रति मांगी या पेश करने लिखा जाए तो स्वयमेव असलियत सिद्ध हो जाएगी । इससे इसके आधार पर लिया गया वित्तीय लाभ मयब्याज के गणना कर बसूली योग्य है । इस बावत माह फरवरी 2024 में डीईओ दमोह की ओर शिकायत पत्र पहुंचाने के अतिरिक्त सीएम हेल्पलाइन शिकायत नंबर 26084652 अंतर्गत ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई गई है। इसके बावजूद भी इस मामले पर कोई उचित निर्णायक दाण्डिक कार्यवाही करने की सुध नहीं ली गई है । इससे शासन को हुई वित्तीय क्षति की गणना और बसूली संबंधी कार्यवाही तक शुरू नहीं हो पाई है । इससे व्यथित और बाध्य होकर अब शिकायतकर्ता द्वारा इस बावत कमिश्नर सागर संभाग, कमिश्नर डीपीआई भोपाल और प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन शालेय शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल को लिखा गया है तथा इसके बाद भी कार्यवाही ना होने की दशा में इस बावत माननीय हाईकोर्ट जबलपुर में केस पेश कराने का उल्लेख किया गया है, जो अत्यधिक गंभीर है।जब इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा से बात करनी चाही तो फोन रिसीव नही किया।

इनका कहना है
मैंने 2 बार पत्र देकर लेखापाल को मूल अभिलेख सहित समक्ष में जवाब पेश करने तलब किया था, किन्तु वह बगैर कोई कारण बताए मूल अभिलेख सहित समक्ष में जवाब पेश करने हाज़िर नहीं हुए तो फिर इस बावत नस्ती ऑफिस जिला शिक्षा अधिकारी दमोह में पेश की जा चुकी है ।
एन.एस. राजपूत
प्रभारी सीएम हेल्पलाइन
ऑफिस बी ई ओ तेंदूखेड़ा

Related posts

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती दिवस पर भाजपा द्वारा सभी मतदान केंद्र पर मनाया जावेगा सुशासन दिवस

Ravi Sahu

रानी केकई ने जब राजा दशरथ से राम को 14 वर्ष का बनवास और भरत को मांगा अयोध्या का राज लीला का मंचन देखकर सभी की आंखें भर आईं।

Ravi Sahu

युवती के अपहरण के बाद गुस्से में व्यापारी ,मुकम्मल बन्द कर जताया कड़ा एतराज ,शाहपुर के हिंदूवादी संगठन जता रहे हैं, कड़ा विरोध

asmitakushwaha

समाज की प्रगतिशीलता के लिए समाजजनों में आवश्यक है एक जुटता।। मुनि विलोक सागर महाराज 

Ravi Sahu

अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला चेकपोस्टों में वाहनों जांच

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डा मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में माननीय श्री नरेन्द्रजी मोदी प्रधानमंत्री भारत शासन के द्वारा 17551 करोड रू कि विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम एवं प्रदेश के समस्त

Ravi Sahu

Leave a Comment