Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

युवती के अपहरण के बाद गुस्से में व्यापारी ,मुकम्मल बन्द कर जताया कड़ा एतराज ,शाहपुर के हिंदूवादी संगठन जता रहे हैं, कड़ा विरोध

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय

डिण्डोरी। नजदीकी कस्बे शाहपुर में व्यापारियों ने अपहरण में मामले को लेकर अब अपने गुस्से का इजहार कर दिया है, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अब वह अड़ गए हैं, बुधवार को स्थानीय थाने में बंद की सूचना दे गुरुवार को कस्बे के व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए व्यापारिक गतिविधियां ठप्प कर दी हैं, जिले के शहपुरा थाना अंतर्गत दिनांक 5 अप्रैल 2022 को दर्ज अपहरण मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है,ग्राम शाहपुर के कुछ तथाकथित लवजिहादीयों के द्वारा एक हिंदू लड़की को अगवा कर लिए जाने का मामला थाना शहपुरा में दर्ज कराया गया था, उसी के विरोध में ग्राम शाहपुर के हिंदूवादी संगठनों एवं छोटे बड़े सभी व्यापारियों के द्वारा आज शाहपुर बंद कराया गया है, और हिंदूवादी संगठनों के नेताओं के द्वारा चेतावनी दी जा रही है, कि अगर जल्द से जल्द लड़की को वापस नहीं लाया जाता है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, हिंदूवादी संगठनों के नेताओं के द्वारा मांग की जा रही है, कि जिस प्रकार से प्रदेश के कुछ जिलों में अपराधियों के घरों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त किया गया है,ठीक उसी प्रकार से इन आरोपियों के घरों को भी बुलडोजर से ध्वस्त कराया जाए, ताकि भविष्य में फिर कभी इस प्रकार की घटना दोबारा घटित न हो सके।
अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी न हो पाने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है अगर पुलिस इस मामले पर शीघ्र सफल नही होती है तो विरोध के स्वर शाहपुर से बाहर जिला मुख्यालय और अन्य कस्बों में सुनाई दे सकते हैं, शासकीय वाहन से युवती का अपहरण होने पर अधिक गुस्सा है।

Related posts

बेमौसम बारिश से ईंट भट्टों को भारी नुकसान पकने के पहले ही पानी में गल गईं ईंट

Ravi Sahu

नगर में फिर हुई चाकूबाजीरूगणेश मार्ग पर तीन युवकों ने एक को घोंपा चाकूए गंभीर अवस्था में बड़वाह से कीया इंदौर रेफर

Ravi Sahu

पिछोर में शूट हुई वेब सीरीज कलाकंद का पहला एपिसोड हुआ रिलीज

Ravi Sahu

श्री राम,हातमी सहित कई निजी नर्सिंग होम का पंजीयन निरस्त 13 को एनओसी प्राप्त नहीं होने तक स्थगित रखने के निर्देश

Ravi Sahu

महिला थाना प्रभारी प्रदीप बाल्मिक ने छात्र छात्राओं को बताया कि छोटे से बड़े अपराध पर नियंत्रण और निगरानी

Ravi Sahu

बीनागंज के मुक्तिधाम में नहीं है मरने के बाद भी चैन

Ravi Sahu

Leave a Comment