Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पिछोर में शूट हुई वेब सीरीज कलाकंद का पहला एपिसोड हुआ रिलीज

शिवपुरी-विगत दिनों पिछोर में एक वेब सीरीज कलाकंद कि सूटिंग हुई थी जिसका एपिसोड 1 यूट्यूब चैनल राजेश झा प्रोडक्शन पर रिलीज हो चुका है। इस वेब सीरीज को राजेश झा प्रोडक्शन द्वारा बनाया गया है इसका निर्देशन अर्जुन दुबे व् मेनेजमेंट राजेंद्र रामसन ने किया है। इसकी सूटिंग सुनील शर्मा (पत्रकार) की  फैक्ट्री, सिटी हॉस्पिटल व किले के आसपास हुई है। राजेश झा प्रोडक्शन इससे पहले कई फिल्म, शॉर्ट फिल्म व ब्लैकपोज जैसी हिट वेब सीरीज बना चुका है जो की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफार्म (ओटीटी) पर रिलीज है, इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के बड़े अभिनेता देवदत्त बुधोलिया भी अभिनय करते नजर आएंगे। ये वेब सीरीज चार एपिसोड में बनेगी, जिसका पहला एपिसोड पिछोर में शूट किया जा चुका है एवं इसके आगामी चार एपिसोड एम एक्स प्लेयर जैसे बिश्व स्तरीय ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किये जायेंगे। इस वेब सीरीज में बाहर के कलाकारों में देवदत्त बुधोलिया, शालू गोस्वामी, तान्या गोस्वामी, सलमान पठान है साथ ही इसमें पिछोर के सचिन राज भट्ट, सुशील शर्मा, जगदीश साहू स्थानीय कलाकर भी अभिनय करते नजर आएंगे।पिछोर में शूट हुई वेब सीरीज कलाकंद का पहला एपिसोड हुआ रिलीज

फोटो-13 पी पी 6
शिवपुरी-विगत दिनों पिछोर में एक वेब सीरीज कलाकंद कि सूटिंग हुई थी जिसका एपिसोड 1 यूट्यूब चैनल राजेश झा प्रोडक्शन पर रिलीज हो चुका है। इस वेब सीरीज को राजेश झा प्रोडक्शन द्वारा बनाया गया है इसका निर्देशन अर्जुन दुबे व् मेनेजमेंट राजेंद्र रामसन ने किया है। इसकी सूटिंग सुनील शर्मा (पत्रकार) की फैक्ट्री, सिटी हॉस्पिटल व किले के आसपास हुई है। राजेश झा प्रोडक्शन इससे पहले कई फिल्म, शॉर्ट फिल्म व ब्लैकपोज जैसी हिट वेब सीरीज बना चुका है जो की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफार्म (ओटीटी) पर रिलीज है, इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के बड़े अभिनेता देवदत्त बुधोलिया भी अभिनय करते नजर आएंगे। ये वेब सीरीज चार एपिसोड में बनेगी, जिसका पहला एपिसोड पिछोर में शूट किया जा चुका है एवं इसके आगामी चार एपिसोड एम एक्स प्लेयर जैसे बिश्व स्तरीय ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किये जायेंगे। इस वेब सीरीज में बाहर के कलाकारों में देवदत्त बुधोलिया, शालू गोस्वामी, तान्या गोस्वामी, सलमान पठान है साथ ही इसमें पिछोर के सचिन राज भट्ट, सुशील शर्मा, जगदीश साहू स्थानीय कलाकर भी अभिनय करते नजर आएंगे।

Related posts

रैगांव में BJP को बहुमत, इतने वोटो से है आगे….

Ravi Sahu

दो पक्षों में हुआ लाठीचार्ज चार घायल जिला अस्पताल मैं कराया भर्तीदो पक्षों में हुआ लाठीचार्ज चार घायल जिला अस्पताल मैं कराया भर्ती

asmitakushwaha

खरगोन जिलेमेंआबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विरूद्ध 29 प्रकरण दर्ज कर 24 को किया गिरफ्तार*

Ravi Sahu

25 लाख को 8 माह में स्वरोजगार दिया, एक लाख को सरकारी नौकरी देंगे – मुख्यमंत्री श्री चौहान   हर माह 2 लाख युवाओं को स्वरोजगार भी देंगे – मुख्यमंत्री श्री चौहान

Ravi Sahu

तहसील विधिक सेवा समिति तहसील न्यायालय पथरिया द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चेम्पीयनशिप में सीहोर ने जीते दो पदक

Ravi Sahu

Leave a Comment