Sudarshan Today
तेंदूखेड़ा

जरूरतमंदों के लिए नेकी की दीवार

संजय गुप्ता संवाददाता

अगर कपड़ों की जरूरत है तो यहां से ले जाएं, और ज्यादा हैं तो दे जाएं

उदयपुरा शिव शक्ति फाउंडेशन उदयपुरा ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए नेकी की दीवार की शुरुआत की है. नया बस स्टैंड उदयपुरा के पास शुरू हुई ‘नेकी की दीवार’ के जरिए गरीब और बेसहारा लोगों को मुफ्त में कपड़े और जूते आदि उपलब्ध कराए जाते हैं. कोरोना महामारी के कारण यह पहल रोक दी गई थी. लेकिन अब इसे फिर से शुरू किया गया है ताकि जितना हो सके लोगों की मदद की जा सके. समर्थ दे जाएं, जरूरतमंद ले जाएं: ऐसे लोगों के लिए यह पहल की गई है ताकि उन्हें गर्म कपड़े आदि मिल सकें. इसलिए नगर के व्यापारी एवं निवासी जिनके पास कोई पुराने कपड़े हैं, जो दूसरों के काम आ सकते हैं. वे इन कपड़ों को या अन्य कोई और सामान को जरूरतमंदों के लिए दान कर सकते हैं. एनजीओ टीम के सदस्यों ने बताया किने की की दीवार का उद्देश्य यही है कि जो समर्थ हैं वे दे जाएं और जो जरूरतमंद हैं वे यहां से ले जाएं. उन्होंने आगे कहा कि यहां जरूरतमंद लोग आते हैं और अपने साइज के हिसाब से कपड़े ले जाते हैं. इस पहल को अच्छा फीडबैक मिल रहा है. अगर किसी को अपनी जरूरत के हिसाब से कपड़े नहीं मिलते हैं तो वे नेकी की दीवार के पास बैठे कर्मचारी को अपनी जरूरत बता सकते हैं. ताकि उनके लिए प्रबंध किया जा सके. बताया जा रहा है कि दो कर्मचारी हमेशा यहां ड्यूटी करते हैं और सामान की देखभाल करते हैं.

Related posts

24 तीर्थंकर महामंडल विधान कार्यक्रम का समापन

Ravi Sahu

गाडरवारा प्रवास पर तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक को प्रतिवेदन दिया गया

Ravi Sahu

विद्युत बसूली नोटिस से परेशान गरीब उपभोक्ता ने मौत को लगाया गले

Ravi Sahu

आनलाइन खरीददारी से आधी रह गई ग्राहकी पिछली बार की अपेक्षा इस बार ग्राहकी का अभाव

Ravi Sahu

सडकों और स्कूलों में खड़े होकर दे रहे हिदायत’ ’हेलमेट लगाकर बगैर नशे के चलायें बाहन’

Ravi Sahu

वृक्षारोपण कर जन्मदिन मनाया जिनेश जैन ने

Ravi Sahu

Leave a Comment