Sudarshan Today
तेंदूखेड़ा

24 तीर्थंकर महामंडल विधान कार्यक्रम का समापन

संवाददाता संजय गुप्ता

गाडरवारा के श्री वीर विघानिलय भवन में पांच दिवसीय कार्यक्रम निर्णय सागर महाराज जी के सानिध्य में संपन्न हुआ 24 तीर्थंकर की पूजा अर्चना की गई इस विधान की एक महिमा है खुद को स्वयं में खोज कर परमात्मा को स्वयं से जोड़ सकें निर्णय सागर मुनि महाराज ने कहा कोरोना महामारी से जो जनहानि हुई उसे शांत करने के लिए विश्व महाशक्ति के रूप में अनुष्ठान किया गया जैन धर्म में जो धर्म का रास्ता दिखाते हैं ऐसे महापुरुषों को तीर्थंकर का गया है जैन दर्शन में 24 तीर्थंकर हुए हैं आराधना करके उनको स्मरण किया गया है तीर्थंकर विधान कहा गया है इस विधान का उद्देश्य यही है सभी स्वास्थ्य सुख समृद्धि व संपदा हो गाडरवारा धार्मिक नगरी कहलाती है यहां पर साधु संत आते रहते हैं संपूर्ण समाज के सहयोग से निर्माण कार्य किया जा रहा है जैन समाज के अध्यक्ष जिनेश जैन ने कहा श्री विद्यासागर महाराज जी के शिष्य निर्णय सागर महाराज जी के घट यात्रा के माध्यम से इसकी शुरुआत की गई 24 भगवानों की आराधना करते हुए अनुष्ठान हुआ प्रथम तल है सकल जैन समाज की धर्मशाला है इसके ऊपर तल में महाराज जी के रोकने के लिए 7 कमरों का निर्माण कार्य किया जाना है 3 दिन से कार्यक्रम चल रहा है समाज के लोगों में दान की भावना की लोगों के मन में आ रही है 7 कमरों का शिलान्यास का कार्यक्रम श्री विद्यासागर जी महाराज जी के आशीर्वाद से निर्णय मुनि महाराज जी के द्वारा शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया गाडरवारा विधायक श्रीमती सुनीता पटेल के द्वारा 5लाख रुपए की राशि भवन के कमरे निर्माण के लिए दी गई समाज के वर्ग ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है एक शिला का महाराज जी द्वारा आवाहन किया गया समाज के लोगों ने शिला दान कर हिस्सा लिया समाज के सभी लोगों ने एक साथ भोजन किया वात्सल भोजन की परंपरा का निर्माण हो रहा है

Related posts

विद्युत बसूली नोटिस से परेशान गरीब उपभोक्ता ने मौत को लगाया गले

Ravi Sahu

तेंदूखेड़ा को आवश्यकता है स्थाई अनुविभागीय अधिकारी की

Ravi Sahu

विधानसभा चुनाव और लोगों की व्यस्तायें

Ravi Sahu

जनपद सदस्य मनीष विश्वकर्मा ने थामा कांग्रेस का हाथ बोले संजू भैया है तो भरोसा है

Ravi Sahu

दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण का हूआ आयोजन

Ravi Sahu

प्रदेशाध्यक्ष का श्री राय के निवास पर हुआ आगमन

Ravi Sahu

Leave a Comment