Sudarshan Today
तेंदूखेड़ामध्य प्रदेश

दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण का हूआ आयोजन

✍️ धर्मेंद्र साहू

 

तेंदूखेड़ा/समृद्धि योजनांतर्गत विकासखण्ड चाँवरपाठा का वित्तीय वर्ष 2022-23 में गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण जनपद सभा कक्ष विकासखंड चाँवरपाठा जिला नरसिंहपुर में आज दिनांक 07 अक्टूबर 2022,शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से जनपद पंचायत चावरपाठा के माननीय अध्यक्ष श्री सोबरन शोभा ठाकुर जी की अध्यक्षता एवं जनपद पंचायत के माननीय उपाध्यक्ष श्री आयुष रघुवंशी जी के मुख्य आतिथ्य तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष मांडलिक सर व म.प्र.जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक आदरणीय श्री जयनारायण जी शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में शुभारंभ किया गया।

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस के प्रथम एवं द्वितीय सत्र में जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा द्वारा मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद का परिचय एवं योजनाओं के साथ-साथ प्रस्फुटन समितियों के कार्यों व उनके क्रियान्वयन के संबंध के विषय का प्रतिपादन किया गया।

तृतीय सत्र के सामुदायिक सहभागिता विषय पर श्रीमती अंजु यादव विकासखण्ड समन्वयक समग्र स्वच्छता अभियान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया।

भोजन उपरान्त चतुर्थ सत्र के विषय “स्वैच्छिक संगठनों की अवधारण एवं कार्यप्रणाली” पर निखिलेश्वरानन्द शिक्षा कल्याण परिषद के संचालक श्री अनंद दुबे जी द्वारा किया गया।

पंचम सत्र में दस्तावेजीकरण पर श्री अमरपाल पटेल जी सहायक विकासखण्ड प्रबंधक NRLMद्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया।

प्रथम दिवस के अन्तिम सत्र में वार्षिक कार्ययोजना पर धर्मेन्द्र चौहान विकासखंड समन्वयक जनअभियान परिषद द्वारा विस्तार से माहवार कार्ययोजना तैयार कराई गई।

प्रथम दिवस के अंत में समस्त प्रतिभागियो की सहभागिता से समूह चर्चा के उपरांत राष्ट्रगीत के माध्यम से प्रशिक्षण का समापन किया गया।

प्रशिक्षण में मंच संचालन धर्मेन्द्र चौहान विकासखंड समन्वयक द्वारा व आभार पं.कमलसवरूप शर्मा व श्री बाबूलाल जी परामर्शदाता द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण में नवांकुर संस्थाओ के प्रतिनिधि दीपक डढोर,दीपक पटेल, शशांक शर्मा,दिव्यांश शर्मा, रामकुमार पाठक आदि का सराहनीय सहयोग रहा।विकासखंड चाँवरपाठा,जिला नरसिंहपुर

Related posts

मालवीय बलाई समाज के लोगों द्वारा कबीर आश्रम गणेश मंदिर पर किया वृक्षारोपण

Ravi Sahu

बॉक्सिंग में बेटियों ने किया जिले का नाम रोशन

asmitakushwaha

5 बार नर्मदा परिक्रमा कर चुके क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश जैमिनी परिक्रमा वासियों की कर रहे हैं सेवा

Ravi Sahu

सहकारी कर्मचारी हड़ताल पर 

Ravi Sahu

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मजयंती पर किया माल्यार्पण व वृक्षारोपण 

Ravi Sahu

शासकीय राशि का दुरूपयोग जारी एक बार बनी ग्रेवल रोड के ऊपर बना दी दुसरी बार ग्रेवल रोड

Ravi Sahu

Leave a Comment