Sudarshan Today
तेंदूखेड़ामध्य प्रदेश

आनलाइन खरीददारी से आधी रह गई ग्राहकी पिछली बार की अपेक्षा इस बार ग्राहकी का अभाव

 

 

✍️Dharmendra sahu

 

तेंदूखेडा- हर साल की अपेक्षा इस बार ग्राहकी का अभाव देखा जा रहा है, मोवाइल ,कपड़ा ,जूता , इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर काफी असर बना हुआ है, जिसका प्रमुख कारण आनलाइन खरीददारी माना जा रहा है, प्रति दिन तेंदूखेडा क्षेत्र में तीन से चार लाख रुपये की खरीददारी आनलाइन हो रही है घर बैठे सामग्री पहुँच रही है, जिसका प्रभाव तेंदूखेडा के अन्य बाजार पर भी पड रहा है। दुकानदारों में मायूसी भरा माहौल बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ तेंदूखेडा क्षेत्र पूरी तरह से कृषि पर आश्रित क्षेत्र बना हुआ है, मौसम की अनुकूलता ना होने के कारण इस बार किसानों की किसानी भी लेट बनी हुई है। समय पर कृषि जिंसों के अपेक्षाकृत भाव ना मिल पाने के वैसे भी किसान अपनी उपज सहेज कर रखता चला गया लेकिन अब भी वही स्थिति बनी हुई है, आन लाइन खरीददारी को लेकर कुछ व्यापारी वर्ग ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाओं के माध्यम से विचार साझा किये हैं।

इलेक्ट्रिॉनिक बाजार को ग्राहकी का इंतजार

इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी महीष मोदी का कहना है कि आनलाइन खरीददारी से बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है जो सामग्री हम खरीद कर ला रहें हैं वह ग्राहक को घर बैठें मिल रही है, कूलर पंखे इन्डेक्सन मिक्सी वांशिग मशीन यहाँ तक की फ्रिज भी आनलाइन मंगवाये जा रहे हैं, हर साल दीपावली पर झालरों मालाये चायनीज मालाये बल्ब बेंच लेते थे इस बार तो वह भी नहीं बिक रहे हैं त्यौहार के लिए मात्र दो दिन शेष है लेकिन व्यापारी हाथ पर हाथ रखकर बैठा है। सरकार के द्वारा जो टेक्स बसूला जा रहा है उसे कम कर  दिया जाना चाहिये।

कपड़ा दुकान पर नहीं है ग्राहकी

कपड़ा व्यापारी राजीव अंहिसा बताते हैं कि पिछली साल तो कोरोना का बहाना था फिर भी ग्राहकी अच्छी रही लेकिन इस बार बाजार खुले होने के बाबजूद भी कपड़ा व्यापार में ग्राहकी का अभाव बना हुआ है, आनलाइन खरीददारी से व्यापार पर विपरीत असर पड रहा है। जूता व्यापारी समीर खान बता रहे हैं कि 60 प्रतिशत व्यापार आनलाइन खरीददारी के चलते खत्म हो गया है, जूता चप्पल लोग सीधे घर बैठे बुला लेते हैं स्थिति यह बनी हुई है कि किराये से दुकान लेकर बैठे दुकानदारों का किराया तक नहीं निकल पा रहा है।

सीधे  ऑनलाईन मंगा रहे मोबाईल

मोबाइल विक्रेता आशीष जैन मयंक बताते हैं कि आनलाइन खरीददारी का सबसे बड़ा प्रभाव मोबाइल दुकानों पर पडा है। स्थिति यह है कि आनलाइन खरीददारी के चलते दीपावली त्यौहार पर हम सभी व्यापारी हाथ पर हाथ रख कर बैठा है मात्र 30 प्रतिशत ही व्यापार रह गया है, आज कल हर वर्ग घर बैठे मोवाइल बुला लेते हैं।

आनलाइन खरीददारी से आधी रह गई ग्राहकी
पिछली बार की अपेक्षा इस बार ग्राहकी का अभाव

✍️Dharmendra sahu

तेंदूखेडा- हर साल की अपेक्षा इस बार ग्राहकी का अभाव देखा जा रहा है, मोवाइल ,कपड़ा ,जूता , इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर काफी असर बना हुआ है, जिसका प्रमुख कारण आनलाइन खरीददारी माना जा रहा है, प्रति दिन तेंदूखेडा क्षेत्र में तीन से चार लाख रुपये की खरीददारी आनलाइन हो रही है घर बैठे सामग्री पहुँच रही है, जिसका प्रभाव तेंदूखेडा के अन्य बाजार पर भी पड रहा है। दुकानदारों में मायूसी भरा माहौल बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ तेंदूखेडा क्षेत्र पूरी तरह से कृषि पर आश्रित क्षेत्र बना हुआ है, मौसम की अनुकूलता ना होने के कारण इस बार किसानों की किसानी भी लेट बनी हुई है। समय पर कृषि जिंसों के अपेक्षाकृत भाव ना मिल पाने के वैसे भी किसान अपनी उपज सहेज कर रखता चला गया लेकिन अब भी वही स्थिति बनी हुई है, आन लाइन खरीददारी को लेकर कुछ व्यापारी वर्ग ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाओं के माध्यम से विचार साझा किये हैं।
इलेक्ट्रिॉनिक बाजार को ग्राहकी का इंतजार
इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी महीष मोदी का कहना है कि आनलाइन खरीददारी से बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है जो सामग्री हम खरीद कर ला रहें हैं वह ग्राहक को घर बैठें मिल रही है, कूलर पंखे इन्डेक्सन मिक्सी वांशिग मशीन यहाँ तक की फ्रिज भी आनलाइन मंगवाये जा रहे हैं, हर साल दीपावली पर झालरों मालाये चायनीज मालाये बल्ब बेंच लेते थे इस बार तो वह भी नहीं बिक रहे हैं त्यौहार के लिए मात्र दो दिन शेष है लेकिन व्यापारी हाथ पर हाथ रखकर बैठा है। सरकार के द्वारा जो टेक्स बसूला जा रहा है उसे कम कर दिया जाना चाहिये।
कपड़ा दुकान पर नहीं है ग्राहकी
कपड़ा व्यापारी राजीव अंहिसा बताते हैं कि पिछली साल तो कोरोना का बहाना था फिर भी ग्राहकी अच्छी रही लेकिन इस बार बाजार खुले होने के बाबजूद भी कपड़ा व्यापार में ग्राहकी का अभाव बना हुआ है, आनलाइन खरीददारी से व्यापार पर विपरीत असर पड रहा है। जूता व्यापारी समीर खान बता रहे हैं कि 60 प्रतिशत व्यापार आनलाइन खरीददारी के चलते खत्म हो गया है, जूता चप्पल लोग सीधे घर बैठे बुला लेते हैं स्थिति यह बनी हुई है कि किराये से दुकान लेकर बैठे दुकानदारों का किराया तक नहीं निकल पा रहा है।
सीधे ऑनलाईन मंगा रहे मोबाईल
मोबाइल विक्रेता आशीष जैन मयंक बताते हैं कि आनलाइन खरीददारी का सबसे बड़ा प्रभाव मोबाइल दुकानों पर पडा है। स्थिति यह है कि आनलाइन खरीददारी के चलते दीपावली त्यौहार पर हम सभी व्यापारी हाथ पर हाथ रख कर बैठा है मात्र 30 प्रतिशत ही व्यापार रह गया है, आज कल हर वर्ग घर बैठे मोवाइल बुला लेते हैं।

Related posts

जिला न्यायालय ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपी कमलेश मीना को 3 वर्ष की सजा किया दंडित

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा बह रही है- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल सांची में रेलवे स्टेशन का 8 करोड़ 50 लाख रू से होगा पुर्नविकास उप मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में सांची में कार्यक्रम सम्पन्न  

Ravi Sahu

झुके सर उनकी शहादत में, जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में।

Ravi Sahu

Ravi Sahu

ग्राम भ्याना में , युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री का किया भव्य स्वागत 

Ravi Sahu

वन विभाग रायसेन में जंगलराज: अंगद के पांव की तरह जमे बैठे यहां बाबू,वर्षों से जमे ये अफसर

Ravi Sahu

Leave a Comment