Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

तहसील विधिक सेवा समिति तहसील न्यायालय पथरिया द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

 दमोह/नीलेश विश्वकर्मा

श्रीमती रेणुका कंचन प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह एवं अंबुज पांडे सचिव जिला प्राधिकरण के मार्गदर्शन में राजेंद्र वर्मन न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पथरिया द्वारा शासकीय जिला अस्पताल से आई ब्लड डोनेशन बस में न्यायालय परिसर पथरिया में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया.उक्त आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य बात यह रही कि रक्त दाता मुर्तजा अली निवासी मागंज वार्ड नंबर 2 दमोह जिस समय ब्लड डोनेशन हेतु आए एवं उनका ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव बताया गया. उसी समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया से डॉक्टर ई मिंज के पास कॉल आया और वहां भी ए पॉजिटिव ब्लड की जरूरत मंद महिला श्रीमती दीपा पति नरेंद्र अहिरवार निवासी ग्राम केवलारी को अत्यधिक खून की कमी बताए गई. जिस कारण उसी समय उस महिला को उक्त रक्तदाता का रक्त उपयोग में आ गया. रक्तदान शिविर में कन्हैया पटेल अधिवक्ता, अंकित सिंह राजपूत अधिवक्ता देवेंद्र पटेल तहसील विधिक सेवा समिति पथरिया, रुपेश सोनी, अशोक पटेल, जुगराज पटेल सत्यम जैन द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान किया गया.आयोजित शिविर में न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि आपका रक्तदान करना किसी व्यक्ति के जीवन के लिए अत्यधिक आवश्यक हो सकता है और आपकी रक्तदान से किसी व्यक्ति को जीवन भी मिल सकता है. न्यायाधीश महोदय द्वारा सभी रक्त दाताओं से बात की गई. शिविर के अंत में सभी रक्त दाताओं सहित डॉक्टर ई मिंज, डॉ अमित जैन ब्लड बैंक ऑफिसर शासकीय की जिला अस्पताल दमोह एवं मेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त कर शिविर का समापन किया गया.

Related posts

दतिया जिले के इंदरगढ़ थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी ने खुद को मारी गोली

Ravi Sahu

लैम्पस एवं विशेष प्रकार की सहकारी समितियों को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने हेतु समिति का हुआ चयन

Ravi Sahu

पलसुद क्षेत्र का किया नाम गौरान्वित

Ravi Sahu

रुझानों से भाजपा में ख़ुशी की लहर, प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, एक दूसरे को खिला रहे मिठाई

Ravi Sahu

गेहूं खरीदी केंद्रों पर सुनिश्चित व्यवस्थाएं करें कलेक्टर नीरज

asmitakushwaha

तोक सिंह मरावी ने जन आक्रोश यात्रा में दिखाया शक्ति प्रदर्शन 

Ravi Sahu

Leave a Comment