Sudarshan Today
JHANSHI

गुरु शिष्य परंपरा के अनुसार शगुफ्ता डांस स्टूडियो में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

शगुफ्ता खान ने बताया गुरु शिष्य परंपरा की क्या होती है

झांसी : सोमवार को जिले में लोगों ने अपने दिन की शुरुआत गुरु के आशीर्वाद के साथ की। इसके साथ ही श्रद्घालुओं ने गुरु दर्शन कर पूजन-अर्चन की।गुरुपूर्णिमा पर्व सादगी के साथ सोमवार को जगह-जगह मनाया गया। वही शहर के सी. पी. मिशन कंपाउंड बेसिड्स सर्व नगर कॉलोनी गेट नं. 1 स्थित शगुफ्ता डांस स्टूडियो में पूजा अर्चना कर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु शिष्य परंपरा के अनुसार गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए और इसके बाद गुरु परंपरा के अनुसार बच्चों को गुरु दीक्षा दी गई भारतीय संस्कृति में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है, यह अध्यात्म-जगत की सबसे बड़ी घटना के रूप में जाना जाता है। पश्चिमी देशों में गुरु का कोई महत्व नहीं है, वहां विज्ञान और विज्ञापन का महत्व है परन्तु भारत में सदियों से गुरु का महत्व रहा है। यहां की माटी एवं जनजीवन में गुरु को ईश्वरतुल्य माना गया है, क्योंकि गुरु न हो तो ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग कौन दिखायेगा? गुरु ही शिष्य का मार्गदर्शन करते हैं और वे ही जीवन को ऊर्जामय बनाते हैं। जीवन विकास के लिए भारतीय संस्कृति में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका मानी गई है शिक्षक कई हो सकते हैं लेकिन गुरु एक ही होते हैं। हमारे धर्मग्रंथों में गुरु शब्द की व्याख्या करते हुए लिखा गया है कि जो शिष्य के कानों में ज्ञान रूपी अमृत का सींचन करे और धर्म का रहस्योद्घाटन करे, वही गुरु है वहीं शगुफ्ता डांस स्टूडियो में गुरु शिष्य परंपरा के अनुसार गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरु शगुफ्ता खान और निधि झा द्वारा बच्चों को गुरु दीक्षा दी गई जिसके बाद और रंगारंग कार्यक्रम किए गए जिसमे मोनिका,आशिवी, काशवी, कान्या,आरना, आरान्या, ओजश्विनी, ऋषिका,एंजेल, आरोही अग्रवाल, चिराग,आरोही सोनी पीहू,साक्षी, दीया, वानी,आध्या,मनु, प्रिशा, स्तुति, अनुकृति, मिराया, कृपा आदि बच्चे उपस्थित रहे

Related posts

डॉ.विजय सिंह साहू एड. के नेतृत्व में अधिवक्ता साथियों ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में एमएलसी रमा आर .पी. निरंजन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा 

Ravi Sahu

कैंसर पीड़िता पहुँची संघर्ष सेवा समिति कार्यालय, डॉ० संदीप ने की आर्थिक सहायता आपके हर अच्छे-बुरे कार्य में क्रिया प्रतिक्रिया का नियम होता है लागू- डॉ० संदीप सरावगी

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का किया गया शुभारंभ 

Ravi Sahu

नगर पालिका पब्लिक इंटर कॉलेज के विद्यार्थियो ने यूपी बोर्ड अंग्रेजी माध्यम में अधिकतम अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ ही नगर का नाम भी किया रोशन

Ravi Sahu

कंपनी बाग स्थित अस्थाई दुकानों में गत रात्रि लगी अचानक आग की चपेट में आकर लगभग 5 – 6 दुकाने जल कर हुई खाक 

Ravi Sahu

प्रदीप तिवारी को विद्या वारिधि सारस्वत सम्मान से सम्मानित करते पूर्व कुलपति पद्मश्री डॉ अरविन्द कुमार पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ द्वारा विद्या वारिधि सारस्वत सम्मान समारोह आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment