Sudarshan Today
JHANSHI

डॉ.विजय सिंह साहू एड. के नेतृत्व में अधिवक्ता साथियों ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में एमएलसी रमा आर .पी. निरंजन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा 

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

झांसी डा.विजय सिंह साहू एड.(का. सदस्य जिला अधिवक्ता संघ, झाँसी के नेतृत्व में अधिवक्ता साथियों ने रमा आर .पी. निरंजन को अधिवक्ता साथियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में मा.मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन देते वक्त श्री साहू ने एम.एल.सी. महोदया से कहा कि बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश पूरे भारत की सबसे बड़ी बार कौंसिल है जिसमें अधिवक्ताओं का एक बड़ा समूह पंजीकृत अधिवक्ता के रूप में अलग-अगल जिलों के न्यायालयों में विधि व्यवसाय कर रहा है और उ. प्र. सरकार द्वारा अधिवक्ताओं को कोई मानदेय नहीं दिया जाता है और अधिवक्ता कोई अन्य व्यवसाय भी नहीं कर सकता इसलिए बहुत से अधिवक्ता बीमारी की हालत में कचहरी नहीं आ पाते जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर कुप्रभाव पड़ता है और पैसों की कमी होने के कारण वह ठीक ढंग से अपना इलाज भी नहीं करवा पाते, अगर समस्त अधिवक्ताओं के आयुष्मान कार्ड बनते हैं तो कम-से-कम अधिवक्ता अपना इलाज तो ठीक ढंग से करवा पाएगा! इस मौके पर उपस्थित संतोष चौहान एड., अनुज रिछारिया एड., पुष्पेन्द्र राजपूत एड., बृजेंद्र रिछारिया एड.,दीपक चौहान एड., अभिषेक राठौर एड., रोहित साहू एड. आदि अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे |

Related posts

माँ और गुरुवर कि महाआरती करने से मिलता है भक्ति, ज्ञान और आत्मशक्ति-राकेश पटेल 

Ravi Sahu

महाकाली’ से डेब्यू करने जा रही हैं,नव्याश्री सोशल मीडिया स्टार कल काली पूजा में उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया, 

Ravi Sahu

झांसी की आशवी सिंह को दिल्ली में मिला नृत्य कला रत्न अवार्ड 

Ravi Sahu

पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं अधिशाषी अधिकारी ने किया नगर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण।

Ravi Sahu

बुंदेलखंड महाविद्यालय, झांसी में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

जेड आर यू सी सी के सदस्यों ने किया नए मण्डल रेल प्रबन्धक का स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment