Sudarshan Today
dindoriमध्य प्रदेश

तोक सिंह मरावी ने जन आक्रोश यात्रा में दिखाया शक्ति प्रदर्शन 

सुदर्शन टुडे डिंडोरी भास्कर पाण्डेय एम‌ पी हेड

सुदर्शन टुडे डिंडोरी!कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा भानपुर पहुंची भानपुर पहुंचते ही शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के सभी दावेदारों ने अपनी अपनी ताकत झोंक दी शाहपुरा से टिकट के दावेदार तोक सिंह मरावी ने भारी संख्या बल के साथ यात्रा का स्वागत किया उनके संख्या बल के सामने भूपेंद्र मरावी की बाइक रैली फीकी दिखाई पड़ी मात्र 35-40 बाइक ही नजर आई एक बाइक को ओमकार मरकाम तो दूसरे को कमलेश्वर पटेल चलाते नजर आये तोक सिंह मरावी के समर्थकों ने मंच पर भी उनके जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए बाद में यात्रा के प्रभारी कमलेश्वर पटेल के मना करने पर नारेबाजी बंद हुई तोक सिंह के द्वारा लगभग 8 स्थानों पर यात्रा का स्वागत करने के लिए मंच बनाया गया हर मंच पर भारी भीड़ स्वागत के लिए खडी थी तोकसिंह मरावी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जनता का भरोसा कमलनाथ पर है और जहाँ भरोसा है वहा कमलनाथ है इस मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बन रही है और भ्रष्टाचारियों की सरकार जा रही है हार के डर से भाजपा अपने सांसदो और केन्द्रीय मंत्री को मैदान में उतारा है लेकिन ये लोग भी इनकी डूबती नईया को नहीं बचा पायेंगे भूपेन्द्र मरावी ने कहा कि आज मँहगाई अपने चरम पर है मँहगाई से हर वर्ग परेशान है आज मनरेगा में मजदूरी भुगतान की राशी 450 रूपए करने की ज़रुरत है डिंडोरी विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम ने जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश और देश में हर वर्ग परेशान हैं सीधी की घटना ने आदिवासी समाज को गहरा सदमा पहुँचाया है भाजपा विधायक के विधायक प्रतिनिधि के द्वारा एक आदिवासी युवक के साथ जो गंदा कृत्य किया गया उसने मानवता को तार तार कर दिया और इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ढोंग करके उसके पैर धुलवाने का नाटक किया गया यह पूरा आदिवासी समाज इनका दोहरा चरित्र देख रहा है आज मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा अत्याचार आदिवासियों पर हो रहा है आदिवासियों पर अत्याचार में मध्य प्रदेश नंबर वन बन गया है कमलनाथ की सरकार पर मैंने दशगात्र के लिए एक क्विंटल चावल एवं चौक के लिए 50 किलो चावल की योजना बनाई थी जिसे भाजपा सरकार ने बंद कर दिया मैं आप सब लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी मैं पुनः इन योजनाओं को चालू करूंगा वही जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी कमलेश्वर पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश में चारों ओर घोटाले ही घोटाले हैं मध्य प्रदेश को मुख्यमंत्री ने घोटाला प्रदेश बना दिया है व्यापम घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला ,चावल घोटाला ,मिड डे मील घोटाला ,सर्व शिक्षा अभियान घोटाला ,गणेश घोटाला ,नर्सिंग घोटाला ,बिजली घोटाला ,जल जीवन मिशन घोटाला ऐसे अनेक घोटाले हैं अगर मैं आप लोगों को बताने बैठ जाऊ तो आज पूरा दिन ही समाप्त हो जाए आज मध्यप्रदेश की जनता बदलाव चाह रही है इस बार कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है आप सभी वोट कटुआ पार्टी से सावधान रहें और कांग्रेस को वोट करें कार्यक्रम में एआईसीसी के समन्वयक पंजाब के पूर्व मंत्री नागर जी प्रभारी कदीर सोनी सहप्रभारी झल्लेलाल जैन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक पडवार कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता ब्लाॅक अध्यक्ष संजय राय महेन्द्र ठाकुर दुर्गा साहू सहित तीन समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related posts

बचपन बचाओ अभियान के तहत बालिकाओं को दिलाई शपथ

Ravi Sahu

शिवपुरी शहर के रेस्टोरेंट्स, होटल एवं मैरिज गार्डन की जांच कर सैंपल कलेक्ट किए गए

asmitakushwaha

आप दीपावली मना रहे हो और भगवान शंकर कैद है -पंडित प्रदीप मिश्रा जी

asmitakushwaha

कृष्ण कांत आचार्य बने, आमंत्रित सदस्य एवं चुनाव प्रभारी

Ravi Sahu

अच्छी शिक्षा और संस्कार, इन पर है सभी का अधिकार।

Ravi Sahu

सषस्त्र झण्डा दिवस पर प्रदाय की सहयोग राषि

Ravi Sahu

Leave a Comment