Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सषस्त्र झण्डा दिवस पर प्रदाय की सहयोग राषि

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर/7 दिसम्बर, 2023/-आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सषस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देषमुख, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री आषोक कुमार जाधव सहित अधिकारीगणों एवं कर्मचारीगणों को प्रतीक ध्वज लगाया गया। सषस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सहयोग की राषि प्रदाय की गई एवं दिवस के सफल आयोजन के लिए षुभकामनायें दी गई। इस दौरान अधिकारीगण/कर्मचारीगण एवं जिले के पूर्व सैनिकगण सहपरिवार उपस्थित रहे।  जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के सेवानिवृत्त सैनिक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी ने सषस्त्र सेना के सैनिकों के त्याग और बलिदान की गाथाओं से परिपूर्ण इतिहास बताया। श्री चौधरी ने अधिक से अधिक राषि का दान सैनिक सहायता कोष में करने का आव्हान आमजन से किया। सषस्त्र सेना झण्डा दिवस में दिया गया दान आयकर अधिनियम 1961 की धारा 297 (2) के अंतर्गत आयकर से मुक्त हैं।उल्लेखनीय है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सैनिक देश की रक्षा, आंतरिक सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं में कर्त्तव्य पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं। इन सैनिकों को स्मरण करने, सम्मान देने तथा देश के नागरिकों द्वारा सैनिकों के प्रति सम्मान भाव प्रकट करने के लिए वर्ष 1949 से प्रतिवर्ष 7 दिसंबर, सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस पर मोटर वाहनों में लगने वाले कार ध्वज तथा प्रतीक ध्वज वितरित करने से संग्रहित राशि से शहीद सैनिकों के आश्रित परिजन, दिव्यांग सैनिकों, पूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास से संबंधित आर्थिक सहायता योजनाएँ संचालित की जाती हैं।

Related posts

एकलव्य विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय गूँज का शुभारंभ

Ravi Sahu

सार्थक एप से उपस्थिति देने में जताई असमर्थता, खण्ड चिकित्सा अधिकारी को दिया आवेदन

Ravi Sahu

जयस राष्ट्रीय संरक्षक एवं विधायक डॉक्टर अलावा का किया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

समस्या का समाधान कराया जाए

Ravi Sahu

धनश्याम यादव को प्रदान की गई श्रवण मशीन। निकाए के वार्ड 4 में आयोजित शिविर में योजनाओं का लाभ लेने आए 5 आवेदन।        विधायक प्रतिनिधि व पार्षद प्रतिनिधि को नागरिको ने सौंपे आवेदन।

Ravi Sahu

भाजपा का सामूहिक भोज व विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment