Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

सार्थक एप से उपस्थिति देने में जताई असमर्थता, खण्ड चिकित्सा अधिकारी को दिया आवेदन

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी ।।- स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सेक्टर सुपर वाइजर, सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू कार्यकर्ताओ ने सार्थक एप से उपस्थिति दर्ज कराने में आ रही दिक्कतो को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केद्र सिलवानी के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा. एच एन मांडरे को एक आवेदन सौंपा तथा आ रही परेशानीे से अवगत कराया। सोमवार को बड़ी संख्या में एकत्रित हुए कर्मचारी सिविल अस्पताल पहुचें यहां पर हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन दिया जिसमें कहा है कि स्वास्थ विभाग के द्वारा सार्थकता एप पर उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए है। चूंकि हम सभी कर्मचारी फील्ड वर्कर है। तथा विजिट के लिए ग्रामो में जाना पड़ता है। विजिट वाले अधिकतर ग्रामों में नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। बल्कि विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम और अभियानो में भी डयूटी रहती है। जिस कारण सार्थक एप से उपस्थिति दर्ज करने में बहुत कठिनाई होगी। आवेदन में आग्रह किया है फील्ड कर्मचारियों को सार्थक एप से उपस्थिति दर्ज करने को बाध्य ना किया जावे। आवेदन में राजू सतेरिया, गोविंद्र सिंह, दीपक राय, रीता पटेल, कल्पना मरापे, सुनीता दुबे, कौशल्या कोरी,भगवान सिंह यादव, प्रेम नारायण रजक, बद्री प्रसाद, मीनाक्षी नामदेव, ममता श्रीवास्तव, पुष्पा शर्मा, कमला ससल्या, लीला इमने, संगीता नागले, सतोकी उइके, राखी शैलू, माया सोनी, ताजीम बानो, सुनीता सिंह, एनके साहू, ज्योति ठाकुर, राजनंदनी ठाकुर आदि के नाम शामिल है।

Related posts

भाजपा ने झुग्गी बस्तियों में किया फल वितरण मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धियां

Ravi Sahu

दुर्घटना में घायल पटवारी की इलाज के दौरान मौत।

Ravi Sahu

जिले के ग्रामीण वन क्षेत्रों में आग जलाने से चारो ओर धुंए की चादर:प्रदूषण में घिरी ग्रामीण क्षेत्र

asmitakushwaha

स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में अजमीढ़ जयंती के अवसर पर निकाला गया भव्य चल समारोह

Ravi Sahu

प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का महा उत्सव कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोजित किया गया।

Ravi Sahu

गंगाबाई स्कूल में हुआ विदाई समारोह,

sapnarajput

Leave a Comment