Sudarshan Today
rajgarhमध्य प्रदेश

स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में अजमीढ़ जयंती के अवसर पर निकाला गया भव्य चल समारोह

 

 

चल समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं ने लिया भाग

 

सुदर्शन टुडे राजगढ़

 

राजगढ़/ब्यावरा। स्वर्णकार समाज के पितृ पुरुष महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती के अवसर पर रविवार को स्वर्णकार समाज के द्वारा भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह शाम साढ़े 4 बजे शहर की मेड़तवाल धर्मशाला से महाराजा अजमीढ़ जी महाराज की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ जो शहर के अंहिसा द्वार, सुभाष चौक, कपड़ा बाजार, पीपल चौराहा, मातृछाया कंपलेक्स, अहिंसा द्वार होते हुए वापस मेड़तवाल धर्मशाला पहुंचकर संपन्न पहुंचा। जहां वरिष्ठ जनों का सम्मान और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों और महिलाओं को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में

मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष गोपाल सोनी, जिला सचिव प्रकाश सोनी तलेन वाले, सारंगपुर तहसील अध्यक्ष अजय सोनी,जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी राजगढ़ वाले, संरक्षक डांओपी सोनी, श्याम सोनी, सत्यनारायण सोनी, जगदीश संकट, दुर्गा प्रसाद सोनी, सुभाष सोनी,स्वर्णकार समाज कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश सोनी, महिला मंडल जिला अध्यक्ष अनीता सोनी,तहसील अध्यक्ष रामेश्वर सोनी, कोषाध्यक्ष संजय सोनी है, जिला उपाध्यक्ष कैलाश सोनी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष नटवर सोनी, स्वर्णकार समाज सचिव नवनीत सोनी, उपाध्यक्ष नरेंद्र सोनी रामगोपाल सोनी,धर्मेंद्र सोनी,विनोद जजावरा, मिडिया प्रभारी गोविन्द सोनी झालरापाटन वाले, कार्यक्रम का संचालन संजय सोनी पचोर वालों के द्वारा किया गया।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

अजमीढ़ जयंती के अवसर पर स्वर्णकार समाज के द्वारा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक फैंसी ड्रेस,एकल नृत्य, गरबा, चेयर रेस, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समाज के बच्चों और महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

 

आकर्षण का केंद्र रही महाराजा अजमीढ़ जी की झांकी

चल समारोह में महाराजा अजमीढ़ जी की झांकी और घुड सवारों के साथ बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं और पुरूष शामिल हुए।चल समारोह में महाराज अजमीढ़ जी की झांकी आकर्षक का केंद्र रही।

Related posts

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्टता और सर्मपण का भारत सम्मान निधि पुरस्कार – 2024 से, डॉ. करुणेश रघुवंशी सम्मानित

Ravi Sahu

त्रिवेदी परिवार के पास है हजारों साल पुरानी किताबों का खजाना हजारों साल पहले क्या थी ग्रहों की स्थिति पलभर में बताते हैं पं. त्रिवेदी 

Ravi Sahu

अनाधिकृत रूप से जिला मुख्यालय से बाहर पाये जाने पर सीएमओ सुश्री बुनकर अवैतनिक

Ravi Sahu

कस्तूरबा गाँधी छात्रावास टेटका के बालिकाओं को करवाया गया शैक्षणिक भ्रमण

Ravi Sahu

आरसेटी दमोह में 30 दिवसीय प्रशिक्षण “ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट” का संपन्न हुआ

Ravi Sahu

Leave a Comment