Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्टता और सर्मपण का भारत सम्मान निधि पुरस्कार – 2024 से, डॉ. करुणेश रघुवंशी सम्मानित

संजय देपाले

बाग /:- आदिवासी. क्षेत्र मे शिक्षा की उत्कृष्ट सेवाओं के लिये समर्पित म. प्र. के धार जिले के ठेठ आदिवासी जनपद बाग मे कार्यशील महेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल बाग के संचालक डा. करुणेश रघुवंशी को नई दिल्ली मे 23 फरवरी को, प्रतिष्ठित दिल्ली विधानसभा में आयोजित भारत सम्मान निधि पुरस्कार – 2024 से नवाजा गया।उनकी यह उपलब्धि, शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्टता का एक महत्वपूर्ण उत्सव मनाया गया। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल की अध्यक्षता में और दिल्ली विधानसभा के सचिव राजकुमार की उपस्थिति में आयोजित समारोह में, मुख्यमंत्री सभाकक्ष नईदिल्ली में आयोजित समारोह में, सम्पूर्ण भारत भर से आये विभिन्न क्षेत्रों कोई 103 उत्कृष्ट हस्तियों के सम्मान के साथ, डा.करुणेश रघुवंशी को भी सम्मानित किया गया।मध्यप्रदेश के धार जिले से डॉ करुणेश रघुवंशी को सुदूर आदिवासी बहुल इलाकों में शिक्षा के साथ संस्कार और समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय एवं असाधारण योगदान के लिए राम निवास गोयल(स्पीकर दिल्ली विधानसभा) के कर कमलों से दिल्ली विधानसभा में सम्मानित किया गया |  इस कार्यक्रम ने सम्मान और उपलब्धि की एक अमिट छाप छोड़ी,जिससे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता की खोज में बने रहने का एक प्रेरणादायक संदेश भी मिला। इस समारोह को मुख्य अतिथि राम निवास गोयल के भावपूर्ण भाषण ने पुरस्कृत हस्तियों के साथ उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था| इस भव्य कार्यक्रम को डॉ करुणेश रघुवंशी ने अपने मीडिया उदबोधन में आदिवासी क्षेत्र मे शिक्षा एवं समाज सेवा के प्रति समर्पण भाव एवं शिक्षा का समाज पर सकारात्मकता का प्रभाव, और कड़ी मेहनत के साथ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के बच्चों के उत्थान के जुनून की निरंतर खोज के महत्व पर जोर दिया ।डा.करुणेश रघुवंशी की इस एक और उपलब्धि व सम्मान पर म.प्र.आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष मदन काबरा ने बधाइयां देते हुएँ कहा कि,रघुवंशी के इस सम्मान से इस आदिवासी क्षेत्र मे शिक्षा के प्रति उनकी हौंसलाआफजाई से और अधिक गुणवत्ता के साथ शिक्षा के क्षेत्र मे काम करनें वालों को प्रोत्साहन मिलेगा।नगर पत्रकार संघ एवं एकलव्य ग्रामीण सामाजिक संगठन के सदस्यों,दिनेश झँवर, संजय देपाले,दिलीपसिंह कुशवाह,शिव परिहार,राहुल राठौर, रितेश काबरा,चयन जैन डा.संजय तिवारी, संजय शिलाका,राजूपंवार, चन्द्रपालसिह अजनारिया आदि सदस्यों ने बधाईयाँ देकर अखिल भारतीय स्तँर पर आदिवासी क्षेत्र के बाग का नाम रोशन करने पर शुभकामनाएं दी गई।

Related posts

यह मान्यता है कि नवरात्रि के तुरंत बाद के पहले सोमवार को शिव जी का अभिषेक करना चाहिए।

asmitakushwaha

ग्राम रफ्टा जेवरा 22 मार्च को केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के ग्रह ग्राम मैं होली मिलन समारोह

asmitakushwaha

इंद्र की सभा में जो माल्यवान को देना पड़ा श्राप- पंडित नवनीत महाराज सरकार के दरबार में मनाई गई जया एकादषी हुए विभिन्न आयोजन

sapnarajput

कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के एक मामले में लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

जाट महासभा द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित हुआ।

Ravi Sahu

अज्ञात कारणों से पति पत्नी ने फांसी के फंदे पर झूल कर की अपनी जीवन लीला समाप्त

asmitakushwaha

Leave a Comment